main slideलखनऊ

गांवों में पंचायत चुनाव की बढ़ी सरगर्मी

 

वाराणसी। गांवों में प्रधानी और बीडीसी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी हैं । निवर्तमान प्रधान से लेकर गांव के युवा भी चुनाव में लड़ने के लिए मन बना चुके हैं। गांवों में जातिगत आधार पर गोलबंदी होने लगी है। सर्द मौसम में सुबह से देर शाम कौड़ा (अलाव) जला कर ग्रामीण भी चुनाव में दिलचस्पी लेने लगे हैं। गांव के जिन घरों में अधिक सदस्य है। या फिर अधिक लोग उठते बैठते है उनके दरवाजे के साथ गांव के चट्टी चौराहों पर भी चुनावी बतकही चल रही है। भावी उम्मीदवार लगातार ग्रामीणों से सम्पर्क कर उनसे जीत का आर्शिवाद मांग रहे है।

उधर, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। बीते सोमवार को अनंतिम मतदाता सूची जारी की गई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 25831 मतदाताओं ने पहली बार नाम दर्ज कराया है। 23348 नाम संशोधित हुए हैं। कुल 98890 मतदाताओं के नाम मृत्यु अथवा स्थान परिवर्तन के कारण हटाए गए हैं। जिले के आराजीलाईन ब्लॉक में सबसे ज्यादा 41803 मतदाता हैं। सेवापुरी में 32 197, चिरईगांव में 17 318, पिंडरा में 40349, चोलापुर में 32 881, काशी विद्यापीठ में 25 466, बड़ागांव में 32233 व हरहुआ में 28584 मतदाता हो गये हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को होगा। तीन जनवरी तक दावा-आपत्तियां ली जाएंगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button