main slideउत्तर प्रदेश
गवर्नर रामनाईक सुबह 11 बजे करेंगे शिरकत, राजधानी में जगन्नाथ यात्रा आज
लखनऊ.राजधानी में बुधवार को मशहूर तीर्थस्थल जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर डालीगंज एरिया के श्री माधव मंदिर से जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में सुबह 11 बजे गवर्नर रामनाईक श्ािरकत करेंगे।
1100 आरती थाल फ्री में बंटेंगे, गीता की प्रतियां भी बांटी जाएंगी
– जगन्नाथ रथ यात्रा के संयोजक अनुराग साहू ने बताया कि सुबह 11 बजे गवर्नर रामनाईक रस्सी से रथ खींचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
– इस मौके पर राजधानी के 56 स्थानों पर भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
-चौपटिया से निकलकर यह यात्रा बड़ी काली मंदिर तक जाएगी।
-इस मौके पर यात्रा में शामिल भक्तों को मुफत में आरती के 1100 थाल बांटेे जाएंगे।
– इसके अलावा हजरतगंज में शाम 6 बजे गीता का फ्री वितरण किया जाएगा।
15 फिट ऊंंचा है रथ, कोलकाता से फूल मंगाकर सजाया गया
– यात्रा के संयोजक अनुराग साहू ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल रथ की हाईट 15 फुट है।
-इसे कोलकाता से मंगाए गए फूलों से सजाया गया है।
-इस 15 फुटी रथ के आगे हनुमान रथ ध्वज यात्रा की अगुवाई करेगा।
– यात्रा के दौरान भजन गायक पवन मिश्रा भजन गाएंगे।
-इस दौरान सिटी में अलग अलग आयोजन भी होंगे।