main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाश रहा विपक्ष : सिद्धार्थनाथ सिंह
लखनऊ। यूपी सरकार के प्रवक्ता और निवेश प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हाथरस की घटना पर विपक्ष सियासत कर रहा है। विपक्षी दल इस बहाने अपनी खोई राजनीतिक जमीन पाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध वर्ष 2016 की तुलना में करीब 38 फीसदी कम हुए हैं।मंत्री ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि माया सरकार में 1000 दलितों की हत्या हुई। तब यह दल कहा थे? हाथरस घटना पर राजनैतिक रोटियां सेंकी जा रही है । कांग्रेस नेता हाथरस जा रहे हैं। मगर राजस्थान की घटना इनको नहीं दिखती। यूपी में महिलाओं के प्रति अपराध कम हुए हैं। बलात्कार की घटनाओं में गिरावट आई है। योगी सरकार में कानून-व्यवस्था अच्छी है। हाथरस की घटना की जांच के लिये एसआईटी बनाई गई है। रिपोर्ट आने दीजिये दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।