प्रमुख ख़बरें
खिलाया वेज खाना, मेक्सिकन प्रेसिडेंट कार ड्राइव करके मोदी को ले गए रेस्टोरेंट
मेक्सिको सिटी. पांच देशों का दौरा पूरा करने के बाद मोदी गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले वे यूएस दौरा खत्म कर मेक्सिको पहुंचे थे। उनके पहुंचने से पहले इंडियन कम्युनिटी के लोग एयरपोर्ट के बाहर जमा थे। उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। अमेरिका, स्विट्जरलैंड के बाद मोदी को मेक्सिको में भी कामयाबी मिली। प्रेसिडेंट एनरिक पेना नीटो ने कहा कि हम एनएसजी में भारत की दावेदारी का सपोर्ट करते हैं। दोनों देशों के बीच सिक्युरिटी, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और सोलर एनर्जी सेक्टर में एग्रीमेंट हुए। बाद में दोनों नेता डिनर के लिए निकले। प्रेसिडेंट एनरिक पेना नीटो खुद कार ड्राइव करके मोदी को एक रेस्टोरेंट ले गए, जहां दोनों ने वेज मील खाया। मेक्सिको में क्या रहा एजेंडा…
– मोदी के इस दौरे के जरिए मेक्सिको 30 साल बाद भारत के एजेंडे पर आ गया। 1986 में राजीव गांधी यहां आए थे।
– उनके बाद 2012 में मनमोहन सिंह भी यहां पहुंचे थे, लेकिन तब उनका दौरा जी20 समिट के लिए हुआ था।
– एक दिन पहले मोदी ने यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को ऐड्रेस किया था। वहां उनकी स्पीच के दौरान तालियां बजती रहीं। उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिए गए और उनकी बातों पर ठहाके लगे।
– इसके बाद मोदी यूएस से रवाना हुए और मेक्सिको पहुंचे। यह उनके पांच देशों के दौरे का आखिरी पड़ाव है।
– मेक्सिको सिटी में मोदी का वेलकम विदेश मंत्री क्लॉडियो मैसियू ने किया।
– मेक्सिको सिटी में मोदी का वेलकम विदेश मंत्री क्लॉडियो मैसियू ने किया।
क्या था एजेंडा
– मेक्सिको के प्रेसिडेंट एनरिक पेना नीटो के साथ मीटिंग के दौरान मोदी के एजेंडे में सबसे ऊपर रहा न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप के लिए सपोर्ट हासिल करना।
– मोदी अमेरिका और स्विट्जरलैंड का सपोर्ट पहले ही हासिल कर चुके हैं।
– भारत-मेक्सिको के बीच ट्रेड 6 अरब डॉलर का है। एशिया में मेक्सिको के लिए भारत सबसे बड़ा क्रूड ऑयल इम्पोर्टर है।
– वहीं, भारत से फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स और ऑटो पार्ट्स मेक्सिको में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
– भारत मेक्सिको में सबसे बड़ा इन्वेस्टर है।
– मेक्सिको में भारत के एम्बेसडर मुक्तेश परदेशी के मुताबिक, “मेक्सिको में 50 भारतीय कंपनियां जो 10 हजार लोगों को इम्प्लॉइमेंट दे रही हैं।”
– मोदी अमेरिका और स्विट्जरलैंड का सपोर्ट पहले ही हासिल कर चुके हैं।
– भारत-मेक्सिको के बीच ट्रेड 6 अरब डॉलर का है। एशिया में मेक्सिको के लिए भारत सबसे बड़ा क्रूड ऑयल इम्पोर्टर है।
– वहीं, भारत से फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स और ऑटो पार्ट्स मेक्सिको में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
– भारत मेक्सिको में सबसे बड़ा इन्वेस्टर है।
– मेक्सिको में भारत के एम्बेसडर मुक्तेश परदेशी के मुताबिक, “मेक्सिको में 50 भारतीय कंपनियां जो 10 हजार लोगों को इम्प्लॉइमेंट दे रही हैं।”
क्या बोले मोदी?
– मोदी ने लैटिन अमेरिकी लैंग्वेज में अपनी स्पीच की शुरुआत की और कहा- Muchas gracias, Señor Presidente! यानी बहुत-बहुत शुक्रिया मिस्टर प्रेसिडेंट।
– मोदी ने कहा- “हम दो साल में तीसरी बार मिल रहे हैं। यह हमारी दोस्ती की सही तस्वीर बताता है।”
– ”हम स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को अपग्रेड करने के लिए रिश्ते मजबूती से आगे बढ़ाने का रोडमैप बनाने पर रजामंद हुए हैं।”
– ”आजादी के बाद भारत को मान्यता देने वाला मेक्सिको पहला लैटिन अमेरिकी देश था।”
– ”हमें एग्रीकल्चरल रिसर्च, बायो टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजास्टर वॉर्निंग और सोलर एनर्जी के सेक्टर में अपने प्रोजेक्ट्स की प्रायोरिटी तय करनी होगी।”
– ”हम बायर-सेलर रिलेशनिशप से आगे जाना चाहते हैं। आईटी, एनर्जी, फार्मा और ऑटोमोटिव हमारी ग्रोथ के बड़े सेक्टर हैं।”
– मोदी ने कहा- “हम दो साल में तीसरी बार मिल रहे हैं। यह हमारी दोस्ती की सही तस्वीर बताता है।”
– ”हम स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को अपग्रेड करने के लिए रिश्ते मजबूती से आगे बढ़ाने का रोडमैप बनाने पर रजामंद हुए हैं।”
– ”आजादी के बाद भारत को मान्यता देने वाला मेक्सिको पहला लैटिन अमेरिकी देश था।”
– ”हमें एग्रीकल्चरल रिसर्च, बायो टेक्नोलॉजी, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजास्टर वॉर्निंग और सोलर एनर्जी के सेक्टर में अपने प्रोजेक्ट्स की प्रायोरिटी तय करनी होगी।”
– ”हम बायर-सेलर रिलेशनिशप से आगे जाना चाहते हैं। आईटी, एनर्जी, फार्मा और ऑटोमोटिव हमारी ग्रोथ के बड़े सेक्टर हैं।”
एनएसजी के लिए सपोर्ट
– मेक्सिको के प्रेसिडेंट ने कहा कि हम एनएसजी में भारत की मेंबरशिप का पॉजिटिव और कंस्ट्रक्टिव सपोर्ट करते हैं।
– इस पर मोदी ने कहा- “एनएसजी की मेंबरशिप में हमारी दावेदारी और इंटरनेशनल सोलर अलायंस में हमारे सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”
– इस पर मोदी ने कहा- “एनएसजी की मेंबरशिप में हमारी दावेदारी और इंटरनेशनल सोलर अलायंस में हमारे सपोर्ट के लिए शुक्रिया।”