खाई में गिरी बस सात की मौत….
गुमखाल से आगे बेरगांव के पास कस्यनी में हुए हादसे में जीएमओयू की बस दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में सवार चालक परिचालक सहित 27 लोग सवार थे जिसमें से पांच ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो ने उपचार के दौरान संयुक्त चिकित्सालय में दम तोड़ा। मृतकों में पांच पुरु ष व एक महिला है। चार घायलों को एमएच लैंसडौन में भर्ती किया गया तो 17 गम्भीर घायलों को मैक्स व आपातकालीन सेवा 108 से यहां संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।दोपहार एक बजे के लगभग हुई इस दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बताई गयी है। बस गुमखाल से सतपुली के लिए आगे बढ़ी ही थी तो बेरगांव के पास यह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही जहां लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर घायलों व मृतकों के शवों को निकालना शुरू किया वहीं लैंसडौन थाना अध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह, चौकी प्रभारी गुमखाल (शेष पेज 13) बस खाई.. नीरज त्यागी मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे और मृतकों व घायलों को सड़क तक पहुंचाया। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार लाया गया है। उधर घायलों का उपचार संयुक्त चिकित्सालय में जारी है। स्वास्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक आश्रितों व घायलों को उचित मुआवजा मुख्यमंत्री से दिलाने की बात कही है। वहीं पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत ने स्वास्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।