कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता: जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण पाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैंपल जांच में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या अधिक है वहां सैंपल जांच को अभियान के रूप में लिया जाए। उन्होंने देवबंद क्षेत्र संक्रमण जांच बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिए। श्री अखिलेश सिंह आज यंहा कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका, सभासद, चौयरमैन आदि का इस कार्य में सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट और विकास भवन में आने वाले आगुंतकों की भी कोविड-19 की जांच कराई जाए। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को निर्देश दिये कि सोडियम हाईपो क्लोराईड का लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव कराएं।
उन्होंने कहा कि सोडियम हाईपो क्लोराईड के छिड़काव के लिए लोगों को विशेषकर ग्रामीणों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कोविड-19 के कार्यों में ड्यूटी में पूर्ण स्वस्थ लोगों को लगाएं। ऐसे लोगो को कोविड-19 से दूर रखा जाए जो पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रवर्तन का कार्य विशेष जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइड लाईन का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वालों से दण्ड वसूला जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो नियमों का पालन नही करते उन दुकानदारों का चालान करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए बने कानूनों के अंतर्गत धाराओं में उल्लघंन करने वालों को दण्डि़त किया जाए।नगर स्वास्थ्य अधिकारी ए0के0त्रिपाठी ने अवगत कराया कि कूडा शहर से बाहर टपरी के पास डाला जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखा जाना आवश्यक है कूडा मिट्टी मे दबाने के बाद बदबू न फैलने पाए। किसी को कोई दिक्कत नही होनी चाहिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री एस0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, उपजिलाधिकारी, सदर अनिल कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अविनाश, जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 शिवांका गौड तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।