main slideदिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 97.09 फीसदी हुयी

 

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के घटते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 43 हजार नये मामले सामने आये, लेकिन स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने से रिकवरी दर बढ़कर 97.09 फीसदी हाे गई है।
इस बीच शनिवार को 63 लाख 87 हजार 849 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 35 करोड़ 12 लाख 21 हजार 306 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,071 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ पांच लाख 45 हजार 433 हो गया है। इस दौरान 52 हजार 299 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 96 लाख 58 हजार 078 हो गयी है। सक्रिय मामले 10,183 कम होकर चार लाख 85 हजार 350 रह गये हैं। इसी अवधि में 955 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख दो हजार पांच हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.59 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.09 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 723 बढ़ने के बाद यह संख्या 1,20,802 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8395 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,45,315 हो गयी है जबकि 371 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,22,724 हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button