खेल
कोरियाई और इंडियन प्लेयर्स की होगी टक्कर, डेविस कप टेनिस मुकाबले आज से
चंडीगढ़. मेजबान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप-1 के टेनिस मैच शुक्रवार से शुरू होंगे। ये मैच चंडीगढ़ क्लब के ग्रास कोर्ट पर होंगे। जिनमें लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना जैसे इंडियन स्टार्स यहां खेलेंगे। भारत को उम्मीद है कि उसका पलड़ा कोरिया के खिलाफ भारी रहेगा। किन पर है भारत की उम्मीद…
– सिंगल्स में खेलने वाले रामकुमार रामानाथन और साकेत मिनेनी पर भारत की जीत निर्भर करेगी।
– 21 साल के रामकुमार पहली बार डेविस कप खेलेंगे क्योंकि युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन चोटिल हैं।
– चेन्नई के इस खिलाड़ी की ऊर्जा, जुनून और तेज तर्रार स्ट्रोक्स का कोई जवाब नहीं खासकर जब वे फोरहैंड पर खेलते हैं लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से वे आगे नहीं जा सके।
– 21 साल के रामकुमार पहली बार डेविस कप खेलेंगे क्योंकि युकी भांबरी और सोमदेव देववर्मन चोटिल हैं।
– चेन्नई के इस खिलाड़ी की ऊर्जा, जुनून और तेज तर्रार स्ट्रोक्स का कोई जवाब नहीं खासकर जब वे फोरहैंड पर खेलते हैं लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने से वे आगे नहीं जा सके।
– चंडीगढ़ क्लब के ग्रास पर होने वाले डेविस कप टाई के लिए ड्रॉ पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने निकाले।
भारतीय टीम पूरी तरह से संतुलित: आनंद अमृतराज
– नॉन प्लेइंग कप्तान आनंद अमृतराज ने कहा कि इंडियन टीम शानदार है और पूरी तरह से संतुलित भी है।
– अमृतराज के मुताबिक ‘हम सिंगल्स और डबल्स दोनों ही मुकाबलों पर फोकस कर रहे हैं। हमने कोरियाई टीम को ध्यान में रखकर ही अपनी तैयारी की है और आने वाले दिनों में आपको अच्छा टेनिस देखने को मिलेगा।’
– अमृतराज के मुताबिक ‘हम सिंगल्स और डबल्स दोनों ही मुकाबलों पर फोकस कर रहे हैं। हमने कोरियाई टीम को ध्यान में रखकर ही अपनी तैयारी की है और आने वाले दिनों में आपको अच्छा टेनिस देखने को मिलेगा।’
हमें जल्दी बढ़त लेनी होगी: लिएंडर पेस
– बारिश के कारण खराब हो रहे मौसम में भारतीय टीम की नजर डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप-1 टाई में जल्द ही बढ़त लेने पर होगी।
– भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने ड्रॉ के बाद कहा कि बारिश के कारण गेम खराब हो सकता है और हम जल्दी ही कोरिया से लीड लेने की कोशिश करेंगे।
– ‘मेरे अनुसार ग्रास कोर्ट तकनीकी होता है। हमें कंडीशन के अनुसार ही खेलना होगा। इसी के सहारे हम कोरियाई प्लेयर्स को पछाड़ सकेंगे।’
– पेस ने कहा कि ‘युवा खिलाड़ी राम कुमार को पहले सिंगल्स मैच में खेलना है। हम डबल्स मैच में खेलने वाले लिम से ज्यादा मौसम के बारे में सोच रहे हैं।
ये देखना होगा कि मौसम कैसे करवट लेता है और मुकाबलों का क्या होगा।’
– भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने ड्रॉ के बाद कहा कि बारिश के कारण गेम खराब हो सकता है और हम जल्दी ही कोरिया से लीड लेने की कोशिश करेंगे।
– ‘मेरे अनुसार ग्रास कोर्ट तकनीकी होता है। हमें कंडीशन के अनुसार ही खेलना होगा। इसी के सहारे हम कोरियाई प्लेयर्स को पछाड़ सकेंगे।’
– पेस ने कहा कि ‘युवा खिलाड़ी राम कुमार को पहले सिंगल्स मैच में खेलना है। हम डबल्स मैच में खेलने वाले लिम से ज्यादा मौसम के बारे में सोच रहे हैं।
ये देखना होगा कि मौसम कैसे करवट लेता है और मुकाबलों का क्या होगा।’
इस प्रकार होंगे मुकाबले
– पहला सिंगल्सः रामकुमार रामनाथन-सियोंग चान होंग
– दूसरा सिंगल्स: साकेत मिनेनी-योंग क्यूं लिम
– डबल्स: लिएंडर पेस/रोहन बोपन्ना vs योंग चुंग/युनसियोंग चुंग
– रिवर्स सिंगल्स: साकेत मेनानी-सियोंग चान होंग
– रिवर्स सिंगल्स: रामकुमार रामनाथन-योंग क्यूं लिम।
– दूसरा सिंगल्स: साकेत मिनेनी-योंग क्यूं लिम
– डबल्स: लिएंडर पेस/रोहन बोपन्ना vs योंग चुंग/युनसियोंग चुंग
– रिवर्स सिंगल्स: साकेत मेनानी-सियोंग चान होंग
– रिवर्स सिंगल्स: रामकुमार रामनाथन-योंग क्यूं लिम।
कोरिया के पास नहीं है स्टार प्लेयर
– चंडीगढ़ में भारत का सामना करने पहुंची कोरियाई टीम के साथ उनके स्टार खिलाड़ी नहीं हैं।
– ग्रास कोर्ट पर कोरियाई कम खेलते हैं इसलिए उन्होंने 8 से 12 नेशनल रैंकिंग के खिलाड़ियों को यहां भेजा है।
– 452वीं रैंकिंग के खिलाड़ी 19 साल के सियोंग चान होंग कोरियाई चुनौती की अगुवाई करेंगे।
– टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों हेओन चुंग (107), ली डकही (201) और सून वू कोन (433) भारत में नहीं आए हैं।
– योंग क्यूं लिम(622), युनसियोंग चुंग(642) और योंग चुंग (676) को टीम में शामिल किया गया है।
– इन चार में से एक खिलाड़ी दो जबकि एक अन्य 15 डेविस कप मुकाबले में खेल चुके है जबकि शेष दो का यहां डेब्यू होगा।
– कोरिया की डेविस कप टीम भारत के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। हालांकि डेविस कप में उलटफेर का इतिहास रहा है।
– ग्रास कोर्ट पर कोरियाई कम खेलते हैं इसलिए उन्होंने 8 से 12 नेशनल रैंकिंग के खिलाड़ियों को यहां भेजा है।
– 452वीं रैंकिंग के खिलाड़ी 19 साल के सियोंग चान होंग कोरियाई चुनौती की अगुवाई करेंगे।
– टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों हेओन चुंग (107), ली डकही (201) और सून वू कोन (433) भारत में नहीं आए हैं।
– योंग क्यूं लिम(622), युनसियोंग चुंग(642) और योंग चुंग (676) को टीम में शामिल किया गया है।
– इन चार में से एक खिलाड़ी दो जबकि एक अन्य 15 डेविस कप मुकाबले में खेल चुके है जबकि शेष दो का यहां डेब्यू होगा।
– कोरिया की डेविस कप टीम भारत के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। हालांकि डेविस कप में उलटफेर का इतिहास रहा है।