कैसरबाग से देहरादून व हरिद्वार बसों का सफर शुरू
लखनऊ । यूपी के उत्तराखंड के बीच 1 अक्तूबर से बसों का संचालन शुरू हो गया। लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से तीन बसों का संचालन शुरू हुआ। जिसमें रोजाना शाम चार बजे देहरादून जाने वाली जनरथ बसों में सीटें फुल हो गई। दूसरी सेवा रात नौ बजे पिंक बस में गुरुवार शाम सात बजे तक दस सीटें ही खाली बची। वहीं रात साढ़े नौ बजे एसी स्लीपर बसों के सभी सीटें फुल रही। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना तीन बसों में उत्तराखंड के दो देहरादून और एक हरिद्वार के बीच बसों का संचालन शुरू हुआ। पहले दिन उत्तराखंड जाने वाली बसों का रुझान काफी रहा। तीनों बस सेवाओं में 90 फीसदी सीटें फुल रही। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार और बसें बढ़ाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय प्रस्ताव भेजेंगे। रात्रिकालीन बसों का सफर और सुरक्षित होगारात्रिकालीन रोडवेज बसों का सफर और सुरक्षित होगा। रात आठ बजे के बस अड्डों से रवाना होने वाली बसों में दो ड्राइवर भेजे जाएगे। ताकि रात में नींद या थकान से होने वाले बस हादसों को रोका जा सके। एमडी ने बस हादसों पर समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को रात्रिकालीन बस सेवाओं में दो चालक तैनात करने के निर्देश दिए हैं। ताकि रात में यात्रियों को सफर सुरक्षित रहे।