प्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीयहेल्‍थ

केरल में 24 घंटों में कोरोना के 46387 नए मामले, देश में कोरोना की रफ्तार तेज,

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले दिनों मामूली गिरावट के बाद बीते दो दिनों से नए मामलों के सामने आने की रफ्तार और तेज हो गई है। गुरुवार शाम को केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,387 नए मामले दर्ज किए गए। इनमें 15,388 रिकवरी और 32 मौतें दर्ज की गई। राज्य सरकार ने कहा कि केरल में ओमाक्रोन वैरिएंट के 62 और मामलों की पुष्टि हुई, जिससे मामले की संख्या 707 हो गई।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,306 नए मामले आए हैं। कुल 18,815 ठीक हुए और 43 मौतें हुई हैं। सक्रिय मामले 68,730 और संक्रमण दर 21.48 फीसद है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,615 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 3674 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले 53,871 हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-सहायता प्राप्त सामाजिक आवास परियोजना का किया उद्घाटन, किये कई समझौते- जाने

249 दिन बाद 3.17 लाख मामले

गुरुवार को भारत में कोरोना के 3,17,532 नए मामले दर्ज किए गए जो 249 दिनों में सबसे अधिक हैं। इन मामलों को मिलाकर देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,82,18,773 हो गई है। इन मामलों में ओमिक्रोन के 9,287 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले बढ़कर 19,24,051 हो गए हैं। ये 234 दिनों में सबसे अधिक हैं। वहीं कोरोना से 491 और मौतों के साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,87,693 हो गई। मरने वाले 491 लोगों में केरल के 134 और महाराष्ट्र के 49 लोग शामिल हैं।

ओमिक्रोन के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि

मंत्रालय ने कहा कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को ओमिक्रोन के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों ने कहा कि प्रत्येक नमूने की जीनोम सीक्वेंसिंग करना संभव नहीं है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान लहर काफी हद तक ओमिक्रोन द्वारा संचालित है।मंत्रालय के अनुसार, दैनिक पाजिटिविटी दर 16.41 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 16.06 प्रतिशत रही। वहीं मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत रही। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,58,07,029 हो चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 159.67 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।

राज्यों के पास 12.72 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त डोज : केंद्र

केंद्र ने गुरुवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 12.72 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button