टेक-गैजेट

कीमत के साथ हुआ लिस्ट, 8 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा iPhone SE

गैजेट डेस्क। एप्पल कंपनी 8 अप्रैल को इंडिया में iPhone SE लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग के पहले ही कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत लिस्ट कर दी है। इंडियन मार्केट में iPhone SE के 16 GB मॉडल की कीमत 39,000 रुपए होगी। क्या होगी 64GB मॉडल की कीमत…
– वेबसाइट पर 64GB मॉडल वाले हैंडसेट की कीमत 49,000 रुपए लिस्ट की गई है।
– आपको बता दें कि 21 मार्च को ये हैंडसेट US में लॉच किया गया था।
– iPhone SE असल में 5S मॉडल को रिप्लेस कर सकता है, जो भारत में अभी 18500 रुपए में मिलता है।
– SE दिखने में बिल्कुल 5S जैसा है, जो 2013 में आया था। बड़ा फर्क यह है कि इसके सिरे मैट फिनिश होंगे।
– SE का प्रोसेसर 5S से दोगुना तेज और ग्राफिक्स में तीन गुना तेज है।
ये है हकीकत…
– एप्पल SE के जरिए कस्टमर्स का नया सेगमेंट बनाना चाहती है। इस वजह से पहली बार मार्च में लॉन्चिंग की है।
– कोशिश ऑफ-सीजन सेल बढ़ाने की हो सकती है, क्योंकि अप्रैल-सितंबर में बिक्री कम रहती है।
– एप्पल के लिए चैलेंज यह है कि यहां बिक रहे 10 में से 9 स्मार्टफोन एंड्रॉइड बेस्ड हैं।
– एप्पल ने 2015 के आखिरी छह महीने में भारत में जितने फोन बेचे, उनमें 80 फीसदी हिस्सेदारी iPhone 6 और 6S की थी।
– 39 हजार रुपए में भारत में 4 इंच का फोन खरीदना लोगों के लिए निराशाजनक होगा। अगर इसे 4.7 या 5 इंच का बनाते तो बात अलग होती।
– ये हैं iPhone SE के फीचर्स…

– डिस्प्ले- 4 Inch
– प्रोसेसर- 64 Bit A9 Processor
– मेमोरी- 16/64 GB
– रैम- 1GB
– रियर कैमरा- 12 Megapixel
– फ्रंट कैमरा- 1.2 Megapixel
– बैटरी- 1642 mAh
– ऑपरेटिंग सिस्टम- iOS 9.3
– 16GB वेरिएंट 39,000 रुपए में मिलेगा।
– 64GB वेरिएंट 49,000 रुपए में आएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button