टेक-गैजेट
किसी भी मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं बात, ऐसे हो सकती है फ्री कॉलिंग
गैजेट डेस्क। इंटरनेट से फ्री कॉलिंग सर्विस देने वाले कई ऐप्स मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इंटरनेट और मोबाइल रिचार्ज के बिना भी इंडिया में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। व्हील कंपनी पिछले कुछ समय से फ्री कॉलिंग ऑफर दे रही है। कैसे करें फ्री कॉलिंग…
– व्हील कंपनी पिछले कुछ समय से फ्री कॉलिंग ऑफर दे रही है।
– कंपनी का ये 180020802080 टोल फ्री नंबर है, जिसपर कॉल करके आप अपने दोस्तों से 3-4 मिनट तक फ्री में बात कर सकते हैं।
– इस नंबर से आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं।
– टेस्टिंग के दौरान हमने आइडिया नेटवर्क से टाटा डोकोमो नेटवर्क पर 3 मिनट 30 सेकंड तक फ्री कॉलिंग की।
– कंपनी का ये 180020802080 टोल फ्री नंबर है, जिसपर कॉल करके आप अपने दोस्तों से 3-4 मिनट तक फ्री में बात कर सकते हैं।
– इस नंबर से आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं।
– टेस्टिंग के दौरान हमने आइडिया नेटवर्क से टाटा डोकोमो नेटवर्क पर 3 मिनट 30 सेकंड तक फ्री कॉलिंग की।
क्या रहीं खामियां-
– वॉइस कॉलिंग के दौरान व्हील का ऐड काफी इरीटेट करता है। यूजर को कम से कम 40 सेकंड तक ये ऐड सुनना होता है।
– वॉइस क्वालिटी ठीकठाक है।
– प्रोसेस थोड़ा झंझट भरा है, लेकिन फ्री कॉलिंग हो जाती है।
स्टेप नंबर 1-
अपने फोन से 180020802080 इस नंबर पर मिस कॉल दें।
स्टेप नंबर 2-
30 सेकंड के अंदर ही आपको 8061020900 नंबर से फोन आएगा।
– इस नंबर की आखिरी 4 डिजिट चेंज हो सकते हैं।
स्टेप नंबर 3-
– कॉल पिक करने पर सलमान खान की आवाज में आपको प्री रिकॉर्डेड आवाज सुनाई देगी।
– ये सलमान खान की आवाज आपसे आपका नाम पूछेगी।
– नाम बताने के बाद ये आवाज आपसे उसका नंबर पूछेगी जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
– आपको साफ शब्दों में नंबर बोलना है।
– ये सलमान खान की आवाज आपसे आपका नाम पूछेगी।
– नाम बताने के बाद ये आवाज आपसे उसका नंबर पूछेगी जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
– आपको साफ शब्दों में नंबर बोलना है।
स्टेप नंबर 4-
अब सलमान खान की आवाज आपके द्वारा बताया हुआ नंबर दोहराएगी। अगर नंबर सही है तो ‘सही’ और ‘गलत’ है तो गलत बोलना है।
स्टेप नंबर 5-
सही बोलने पर सलमान खान की ये आवाज आपका कॉल उस नंबर से कनेक्ट कर देगी जिससे आप बात करना चाहते हैं।
स्टेप नंबर 6-
कॉल कनेक्ट होने के दौरान आपको व्हील की ऐड सुनाई देगी। साथ ही आपने जिसे कॉल किया है उसे भी कॉल पिक करने पर कुछ सेकंड्स के लिए व्हील की वही ऐड सुनाई देगी। इसके बाद आपका कॉल कनेक्ट हो जाएगा।
स्टेप नंबर 7-
इस फ्री कॉलिंग सर्विस से आप लगभग 3 मिनट तक बात कर सकते हैं इसके बाद कॉल अपने आप कट जाएगा।