main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, जीटी रोड़ पर बस और वैन की टक्कर में 3 की दर्दनाक मौत
कानपुर उत्तर प्रदेश में कानपुर के शिवराजपुर इलाके के जीटी रोड पर रविवार राज्य परिवहन निगम की बस और मारुति वैन की टक्कर में वैन सवार 2 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि शिवराजपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर धमनी निवादा गांव के सामने रविवार को रोडवेज बस कानपुर से कन्नौज की ओर जा रही थी। बस की सामने से आ रही वैन से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि वैन के परखच्चे उड़ गए,वहीं उसमें सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।