main slideउत्तर प्रदेश

कादीपुर में भ्रस्टाचारियों को इंजेक्शन लगाने की हुई कोशिश

! अधीक्षक ने दो डाक्टरों के ओपीडी करने पर लगायी रोक
सुल्तानपुर । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर से मंहगी दवाये लिखे जाने को लेकर सामाजिक सामाजिकर्ता अब्दुल हक की उपजिलाधिकारी कादीपुर से मौखिक शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अधीक्षक ने डाक्टर नित्यानंद चौधरी व डाक्टर राजेश कुमार बरनवाल को ओपीडी करने से मना कर दिया है। विदित हो कि कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस समय मौजूद चिकित्सक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवो के झांसे व कमीशन खोरी के चक्कर में आ कर अस्पताल में उपलब्ध दवाओं को न लिख बाहर से महंगी दवाओं का शगल पाल लिया है।आलम यह है कि ये एमआर ओपीडी में बैठकर डाक्टर और मरीजों के बीच मध्यस्थता कर भारी कमीशन वाली दवाएं लिखवा कर गरीब निर्धन मरीजों के शोषण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गरीब मरीजों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल हक ने उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र सिंह से मौखिक रूप से शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए हास्पिटल की इस अब्यवस्था को लेकर सीएचसी अधीक्षक डाक्टर एच एन मौर्य से बात कर ब्यवस्था को अबिलम्ब सुधारने के निर्देश दिए। डाक्टर एच एन मौर्य ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था को ब्यवस्थित करने निमित्त बाहर से मंहगी दवाओं को लिखे जाने को लेकर डाक्टर नित्यानंद चौधरी व डाक्टर राजेश कुमार बरनवाल को हास्पिटल में ओपीडी न करने तथा दो बजे के बाद आकास्मिक चिकित्सा कक्ष में बैठकर चिकित्सीय कार्य निपटाने के निर्देश जारी कर तो दिये है देखना अब यह होगा कि भ्रष्टाचार के के मकडज़ाल में सिसकती स्वास्थ्य ब्यवस्था कितनी सुधरती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button