काजल अग्रवाल ने दिया बेबी बॉय को जन्म …

नई दिल्ली- साउथ क्वीन काजल अग्रवाल ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एन्जॉय किया। उन्होंने अपनी हर छोटी- बड़ी खुशी सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की। अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिंघम अभिनेत्री काजल अग्रवाल मां बन चुकी हैं और उन्होंने अपने पति गौतम किचलू के साथ अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत किया है। हालांकि इस पर अब तक काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम ने कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।
काजल अग्रवाल ने दिया बेबी बॉय को जन्म
रिपोर्ट की माने तो काजल अग्रवाल ने बेबी बॉय को जन्म दिया। इस बात की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने काजल अग्रवाल की उनके पति गौतम किचलू के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘बेबी ब्वॉय’ इस खुशी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग काजल अग्रवाल को बेबी बॉय के घर आने की बधाई दे रहे हैं। हालांकि अब फैंस काजल अग्रवाल के सोशल मीडिया पर उनके ऑफिशल अनाउंसमेंट का वेट कर रहे हैं।
हाल ही में शेयर की थी पति के साथ रोमांटिक तस्वीर
काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपने पति गौतम के साथ अपनी एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह अपने पति के प्यार से गले लगे हुए नजर आ रही हैं। इससे पहले काजल अग्रवाल ने 9 अप्रैल को पिंक रंग की खूबसूरत ड्रेस में अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था, जिसकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘चलो इसका सामना करते हैं, मातृत्व की तैयारी सुंदर हो सकती है, लेकिन मैसी भी। एक पल आपको ऐसा लगेगा जैसे सब आपके कंट्रोल में है, लेकिन अगले ही पल आप बिलकुल थक जाओगे’। इस दौरान अपने बच्चे और पार्टनर के लिए आपके मन में अलग-अलग भावनाएं होंगी’। काजल अग्रवाल का ये फोटोशूट फैन्स को खूब पसंद आया था।
प्रत्येक जनपद के नोडल आईटीआई में 21 अप्रैल 2022 को होगा आयोजित
फरवरी में हुई थी गोद भराई
काजल अग्रवाल की धूमधाम से गोद भराई भी हुई थी। जिसकी बहुत ही प्यारी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में काजल अग्रवाल ने बहुत ही खूबसूरत लाल साड़ी पहनी थी। काजल अग्रवाल ने अपने प्रेग्नेंसी के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। कभी वह पति के साथ रोमांटिक होती हुईं दिखाई दीं, तो कभी प्रेग्नेंसी में व्यायाम करते हुए। अब लोगों को बस इंतजार है तो अभिनेत्री के बेबी बॉय की पहली झलक देखने का। काजल अग्रवाल की हिंदी फिल्मों की बात करें तो वह अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सिंघम’ और अक्षय कुमार के साथ ‘स्पेशल 26’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।