main slideउत्तर प्रदेशराजनीति
कहा- लोहिया विचार के लोगों ने ही मुझे आने से रोका, नीतीश का सपा पर निशाना
लखनऊ.बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘लखनऊ में लोहिया के विचारों वाले लोग बैठे हैं, लेकिन उनकी बात करने वालों ने ही मुझे रोका। बहुत मुश्किलों के बाद यहां आने का मौका मिला। लखनऊ जिला प्रशासन ने रैली को लेकर काफी अड़ंगेबाजी की और ये बात पटना तक फैल गई।’ नीतीश के साथ केसी त्यागी आैर बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर भी रैली में मौजूद रहे। बता दें, यूपी चुनाव में लालू यादव की आरजेडी ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपना कैंडिडेट न उतारने का फैसला किया है।
और क्या बोले नीतीश?
– छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती पर रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ‘आरके चौधरी के निमंत्रण पर मुझे महाराजा बिजली पासी किला में आने का सौभाग्य मिला।’
– ‘बहुजन समाज को अभी और लड़ाई लड़नी है। बिहार में हमने 2005 से ही 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण दिया।’
– ‘हम लोहिया जी को मानते हैं। बहुजन समाज को हर क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए।’
– ‘बिहार में हम लोगों को काम करने का मौका मिला है।’
– ‘शिक्षा सबसे जरूरी चीज है। छत्रपति साहू जी ने महाराज ने इसके लिए काफी काम किया।’
– ‘महाराज ने आज ही के दिन आरक्षण को लागू किया था।’
– ‘समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति काे भी उसका हक मिलना चाहिए।’
बड़ी-बड़ी फैक्ट्री लगने से नहीं होता विकास
– नीतीश ने कहा, ‘जब 1978 में कर्पूरी ठाकुर ने वर्गीकरण लागू किया तो आरक्षण पिछड़ों को भी दिया।’
– ‘हमने पिछड़ो़ में भी अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया। हमने सामान्य परिवार को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया। बिहार में अतिपिछड़ों को 20 फीसदी आरक्षण दिया।’
– ‘मानव विकास बहुत जरूरी है। बड़ी-बड़ी फैक्ट्री लगाने से विकास नहीं होता है।’
शराब बंद होने से लोग खुशहाल
– नीतीश ने कहा, ‘बिहार में लोग गाढ़ी कमाई का पैसा शराब में लगाते थे। अब शराब बंद होने से उनका घर खुशहाल है।’
– ‘बिहार में वातावरण खुशनुमा हो गया है। वहां हमने एक सम्मेलन किया, जिसमें एक महिला ने बताया कि अब घर में सब्जी आने लगी है।’
– ‘शराब बंंद होने से हर तरफ तरक्की हाेगी। यूपी में शराब बंंद हो जाए तो सवा 3 हजार एथेनॉल बनेगा।
शर्त के साथ मिली रैली की परमीशन
– बता दें, नीतीश कुमार को सुरक्षा कारणों के चलते रैली करने से रोक दिया गया था।
– लेकिन रैली स्थल पर कैपिसिटी से ज्यादा भीड़ न आने की लिखित जिम्मेदारी लेने की शर्त पर प्रशासन ने नीतीश को रैली में शामिल होने की परमीशन दे दी।
– इससे पहले अमौसी एयरपोर्ट पर नीतीश का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
– कहा जा रहा है कि यूपी की आधी आबादी को नीतीश अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।
– प्रदेश में कुर्मी वोट बैंक पर पकड़ बनाने में जुटे नीतीश के लिए प्रदेश जेडीयू लगातार कई छोटे-छोटे संगठनों के संपर्क में है।
यूपी में शराब बंदी को लेकर कई कार्यक्रम कर चुके हैं नीतीश
– बता दें, बिहार में सरकार बनने के बाद से नीतीश कुमार लगातार यूपी पर फोकस कर रहे हैं।
– यूपी में शराब बंदी अभियान के जरिए वह आधी आबादी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं।
– पिछले महीने भी नीतीश ने वाराणसी में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक करने के साथ कई कार्यक्रम किए थे।
– रैली के जरिए नीतीश बीजेपी को लगातार घेरने की कोशिश में जुटे हैं।