मनोरंजन
कहा- नकली रिश्ता नहीं निभाना था, पहली बार सुजैन ने बताया ऋतिक से तलाक का ‘रीजन’
मुंबई. ऋतिक रोशन और सुजैन खान का रिश्ता खत्म हो चुका है। फिर भी दोनों कई मौकों पर साथ नजर आते हैं। दोनों अपने बच्चों के साथ दिखते रहते हैं, पार्टियां भी करते हैं। लेकिन सुजैन कह चुकीं है कि ऋतिक से दोबारा रिश्ता संभव नहीं। इस बीच, पहली बार सुजैन ने अलग होने का कारण बताया। उनके रिश्ते में खटास के कई कारण बताए गए। कहा गया कि ऋतिक के अफेयर थे तो अर्जुन रामपाल को भी इनके रिश्ते में तनाव का की वजह बताया गया। लेकिन पहली बार सुजैन ने सच्चाई का खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ”हम अपनी जिंदगी के उस स्टेज पर पहुंच चुके थे, जहां हमने तय कि हमारा अलग रहना ही बेहतर होगा। यह जरूरी है कि नकली रिश्ता निभाने के बजाए आप सच्चाई से वाकिफ रहें।” सुजैन ने ऋतिक के साथ रिश्ता खत्म होने को लेकर और क्या कहा…
– बॉलीवुड में दोनों को कभी परफेक्ट कपल माना जाता था, लेकिन 2013 के आखिरी में दोनों ने अलग होने का एलान किया था।
– सुजैन ने कहा, ”हम लोग करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, उससे कहीं ज्यादा आज हम चैट करते हैं।”
– ”इन सबसे कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों के लिए कमिटेड हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”
– ”जब बच्चे बीच में रहते हैं तो हमारे लिए यह अहम हो जाता है कि हम अपने डिफरेंसेस को साइड कर उनको प्रोटेक्ट करें।”
– सुजैन ने कहा, ”हम लोग करीबी दोस्त हैं। जब हम साथ हुआ करते थे, उससे कहीं ज्यादा आज हम चैट करते हैं।”
– ”इन सबसे कहीं ज्यादा हम अपने बच्चों के लिए कमिटेड हैं। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।”
– ”जब बच्चे बीच में रहते हैं तो हमारे लिए यह अहम हो जाता है कि हम अपने डिफरेंसेस को साइड कर उनको प्रोटेक्ट करें।”
कंगना के साथ कॉन्ट्रोवर्सी में किया था ऋतिक का सपोर्ट
– पिछले दिनों कंगना-ऋतिक कॉन्ट्रोवर्सी में उन्होंने अपने एक्स का साथ दिया था।
– कंगना की लीगल टीम ने एक फोटो जारी की थी, जिसमें ऋतिक कंगना को बांहों में भरे हुए नजर आए थे। इससे दावा किया गया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे।
– इसके अगले दिन ही सोशल साइट पर सुजैन ने एक फोटो जारी की थी, जिसमें कंगना ऋतिक और वे खुद थीं। (“आगे की स्लाइड्स” में देखें फोटो)
– उन्होंने साफ कहा था कि इस मसले पर वे ऋतिक के साथ हैं।
जब हुआ था ऋतिक-सुजैन का तलाक
– 13 दिसंबर, 2013 को दोनों ने अपनी 17 साल की रिलेशनशिप को खत्म कर दिया।
– एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋतिक ने बताया था, “सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है।”
– ”हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनाव भरा समय है और मैं मीडिया से गुजारिश करता हूं कि वो हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करें।”
– एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋतिक ने बताया था, “सुजैन ने मुझसे अलग होने और हमारे 17 साल पुराने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है।”
– ”हमारे पूरे परिवार के लिए यह बेहद तनाव भरा समय है और मैं मीडिया से गुजारिश करता हूं कि वो हमारी प्राइवेसी में दखल न दें और इसे बनाए रखने में मदद करें।”