खेल

कहा- जिंदगी खत्म नहीं हुई, हार के बाद इस पैरा क्रिकेटर से इंस्पिरेशन ले रहे विराट

मुंबई. सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के हाथों हार के बाद पहली बार विराट कोहली ने रिएक्ट किया। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया, ”कभी भी उम्मीद न छोड़ें, जिंदगी कभी खत्म नहीं होती। ये केवल एक शुरुआत है।” इसके साथ ही ट्विटर पर उन्होंने पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप में विराट ने शानदार बैटिंग की। कोहली ने आमिर के जज्बे को किया सलाम…
– आमिर हुसैन लोन बिना हाथ के क्रिकेट खेलते हैं। वे जम्मू व कश्मीर परा क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं।
– आमिर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के फैन हैं।
– श्रीनगर से 42 किमी दूर वैघामा गांव के रहने वाले हैं आमिर। आमिर के पिता का बिजबेहड़ा में लकड़ी का सामान तैयार करने का कारखाना है।
– 1997 में आरा मशीन से आमिर के दोनों हाथ कट गए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
– अब दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद वे गर्दन के सहारे बैटिंग करते हैं और पैरों से बॉलिंग करते हैं।
– आमिर अपने बाएं कंधे और सिर के बीच बैट को रखते हैं। उनका फेवरेट शॉट स्क्वायर लेग की दिशा में खेला गया फ्लिक है।
– लेग स्पिन कराने के लिए आमिर अपने दाहिने पैर का इस्तेमाल करते हैं। आमिर आज जो भी हैं, उसका श्रेय अपने पिता को देते हैं।
– आमिर के मुताबिक, ‘जब मैं ठीक होकर घर आया तो लोगों ने कहा कि मुझ पर पैसा खर्च करना ठीक नहीं। अपने विल पॉवर के बूते मैंने क्रिकेट सीखा।’
– ‘आज मैं क्रिकेट ही नहीं, बाकी सारे काम भी खुद ही करता हूं।’
हाफ सेन्चुरी में आगे निकले कोहली…
– कोहली अब टी-20 में सबसे ज्यादा 16 हाफ सेन्चुरी बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। कोहली ने 40 इनिंग्स खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है।
– उनसे पहले क्रिस गेल और मैक्कुलम के नाम 15-15 हाफ सेन्चुरी रहीं।
भले टीम इंडिया ने मैच हारा पर बैटिंग के दौरान रहीं कई बातें
– सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान कई बातें खास रहीं।
– पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 192 रन का स्कोर खड़ा किया। इसी मैच में कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा 16 हाफ सेन्चुरी लगाने वाले बैट्समैन बन गए।
– 26 डॉट बॉल्स ही इस मैच में इंडिया ने खेलीं। ये इस वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में डॉट बॉल्स का सबसे कम आंकड़ा है।
– 50 प्लस का स्कोर विराट ने इस टूर्नामेंट में तीसरी बार और लगातार दूसरी बार बनाया।
– 40 प्लस का स्कोर टीम इंडिया के टॉप-3 बैट्समैन ने पहली बार इस टूर्नामेंट में बनाया। रोहित 43, रहाणे ने 40 और विराट ने नॉट आउट 89 रन बनाए।
– 4th पोजिशन पर इस टूर्नामेंट में धोनी पहली बार बैटिंग करने आए।
– 1st टाइम इस वर्ल्ड कप में रहाणे खेले। उन्होंने ओपनिंग में शिखर धवन को रिप्लेस किया। युवराज की जगह मनीष पांडे को प्लेइंग इलेवन में लिया गया।
– 2ns हाईएस्ट स्कोर टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप में रहा। इससे पहले 2007 के वर्ल्ड कप में 218/4 डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ था।
मैच के बाद धोनी क्या बोले?
– उधर, कप्तान धोनी ने टीम के बाहर होने पर गहरी निराशा जताई और इसके लिए बॉलर्स को भी लताड़ा।
– उन्होंने कहा- स्पिनर्स के लिए ज्यादा कुछ करने को नहीं था।
– हमारे स्पिनर्स को गीली बॉल से खेलने में बहुत समस्या रहती है और इसका तो इतिहास रहा है।
– लेकिन जिस बात से मैं निराश हूं वह मैच की वे दो नो बॉल रहीं, जिसमें हमें कैच लपकने के बाद भी विकेट नहीं मिल सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button