राज्य

कश्मीर में आतंकियों का नया पैंतरा, भीड़ की आड़ में आर्मी पर फेंक रहे ग्रेनेड

श्रीनगर/नई दिल्ली. हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद आतंकी नया पैंतरा अपनाकर कश्मीर घाटी में हिंसा भड़का रहे हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों के मुताबिक, आतंकी पथराव करने वाले लोगों की आड़ में सिक्युरिटी फोर्सेस पर ग्रेनेड फेंक रहे हैं। ग्रेनेड फटने से भीड़ बेकाबू हो जाती है। सेल्फ डिफेन्स में सिक्युरिटी फोर्सेस को फायरिंग करनी पड़ती है। बता दें कि वानी के एनकाउंटर के बाद 5 दिन में 500 से ज्यादा बार झड़प हो चुकी है। हिंसा में 33 लोगों की मौत हुई है। 1400 से ज्यादा लोग घायल हैं। घाटी के बाहरी इलाकों में एक्टिव हो गए आतंकी…
– दरअसल, आतंकी पथराव करने वालों की भीड़ में छिपकर आर्मी और फोर्सेस पर ग्रेनेड फेंक देते हैं।
– एक इंटेलिजेंस अफसर ने मुताबिक, बुरहान की मौत के बाद आतंकी लोगों की भावनाओं को भड़का रहे हैं और सेना के खिलाफ इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
– अफसरों के मुताबिक, आतंकी पहले शहर के मेन एरिया में अटैक किया करते थे, लेकिन अब वे घाटी के आउटर एरिया में भी एक्टिव हो रहे हैं।
– सोमवार और मंगलवार को भी साउथ, नॉर्थ और सेंट्रल कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान पुलवामा में पुलिस चौकी को आग लगा दी गई।
– सोपोर में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला किया। घाटी में पांचवें दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। रेल, बस और इंटरनेट सेवा सस्पेंड है।
पुलिस स्टेशन से लूटी 70 बंदूकें, फौज बनाने के फिराक में आतंकी
– सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलगाम के दमहल हांजी पोरा पुलिस स्टेशन को तबाह कर दिया और वहां रखी लगभग 70 बंदूकें लूट ली।
– इनका इस्तेमाल कश्मीर में सेना के खिलाफ किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आतंकी लूटे गए हथियारों से अपनी छोटी फौज बनाने की फिराक में हैं।
– पुलिस स्टेशन से जो हथियार लूटे गए हैं, उनमें एके 47, इंसास राइफल, एक लाइट मशीन गन, कई मैगजीन और गोलियां थीं।
बुरहान के बाद गजनवी बना हिजबुल का नया चीफ
– बुरहान के एनकाउंटर के बाद हिजबुल मुजाहिदीन ने नया कमांडर चुन लिया है।
– हिजबुल चीफ सईद सलाहुद्दीन ने मंगलवार को हिजबुल कमांडर महमूद गजनवी को कश्मीर का नया चीफ अप्वाइंट किया।
– बुरहान सलाहुद्दीन का खास साथी था। घाटी में मंगलवार को बुरहान के साथ उसके पोस्टर सड़कों पर लगे नजर आए।
मोदी ने कहा आतंकवादी को बड़ा नेता न बनाएं
– चार अफ्रीकी देशों की यात्रा कर मंगलवार को लौटे मोदी ने जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा बैठक ली।
– बैठक के बाद उन्होंने कश्मीर को हर मुमकिन मदद देने और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
– मोदी ने साफ कहा कि बुरहान आतंकी था, उसे बड़ा नेता या हीरो न बनाया जाए। उसे आतंकी के रूप में ही देखा जाए।
– पथराव करने वालों से राज्य सरकार निपटेगी, लेकिन सुरक्षा ठिकानों और सुरक्षाकर्मियों पर हो रहे हमलों से सख्ती से निपटा जाएगा।
राजनाथ ने रद्द किया अमेरिकी दौरा
– कश्मीर के बिगड़ते हालात की वजह से गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया है।
– वे 17 जुलाई को अमेरिका में सुरक्षा को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होने वाले थे।
अब तक 33 की मौत
– बुरहान की मौत के बाद अब तक घाटी में प्रदर्शन के दौरान हिंसा से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 1400 जख्मी हुए हैं।
– साउथ कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, पुलवामा, नॉर्थ कश्मीर के बारामूला, सोपोर, कुपवाड़ा, गांदरबल, बांडीपोरा तथा सेंट्रल कश्मीर के दो जिले श्रीनगर तथा बढ़गाम में प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया।
– रोमू पुलवामा में चौकी को आग लगा दी। वरपोरा सोपोर में गश्त कर रही टीम पर हमला हुआ, भीड़ का फायदा उठाकर आतंकियों ने टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके बाद आतंकी भाग गए।
– पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों के कॉन्टैक्ट में हैं, ताकि माहौल सामान्य किया जा सके। कश्मीर में अब खाने-पीने की चीजों की दिक्कत होने लगी है।
– रेलवे अफसरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक के अलावा रेलवे की प्रॉपर्टी को भारी नुकसान पहुंचाया है। ट्रैक ठीक करने में दो-तीन दिन लग सकते हैं।
जारी है अमरनाथ यात्रा
– हिंसा की वजह से तीन दिन तक बंद अमरनाथ यात्रा अब बहाल हो गई है।
– इसके पहले पुलवामा में भी भीड़ ने एयरफोर्स के एयरपोर्ट पर पथराव कर आग लगाने की कोशिश की।
– डूरू में कोर्ट की बिल्डिंग फूंक दी। सोपोर और फ्रूट मंडी लित्तर में पुलिस चौकियां जला दीं।
– लदयार और त्राल में सीआरपीएफ कैम्प और शनिवार को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों के भंडारे पर हमला हुआ।
– कर्फ्यू के चलते जनजीवन पर खासा असर रहा। हालात पर काबू करने के लिए सीआरपीएफ के 800 और जवान भेजे गए हैं।
– उपद्रवियों ने अनंतनाग के बटकउट में अमरनाथ यात्रियों के भंडारे पर हमला बोल दिया। यहां पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी। हालांकि, कमिश्नर असगर सैमून ने इसे अफवाह बताया।
कश्मीर में क्यों भड़की हिंसा?
– 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी मारा गया।
– उसी के बाद प्रदर्शन और सिक्युरिटी फोर्सेस पर पथराव शुरू हुआ।
– अमरनाथ यात्रा, ट्रेनों और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर असर।
– 150 रुपए/लीटर बिक रहा पेट्रोल।
कौन था बुरहान?
– 22 साल का बुरहान वानी हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर था। 8 जुलाई को एनकाउंटर में मारा गया।
– पिता प्रिसिंपल थे। सिक्युरिटी फोर्सेस की पिटाई से भाई की मौत के बाद बुरहान आतंकी बना।
– वह हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय था। सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को भड़काता था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button