कर्नाटक विधान परिसद में भारी हंगामा, कांग्रेस डस्ब् ने स्पीकर को कुर्सी से खींचा
बैंगलोर कर्नाटक विधान परिषद में गोरक्षा विधेयक को लेकर जमकर हंगामा हुआ, बात इतनी बढ़ गयी कि एमएलसी आपस में हाथापाई करने लगे. कांग्रेस एमएलसी ने विधानसभा अध्यक्ष को जबरन खींचकर कुर्सी से उतार दिया. कांग्रेसी एमएलसी का आरोप है कि भाजपा और जेडीएस ने गैरकानूनी ढंग से स्पीकर का चुनाव किया है. इसलिए उन्हें कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. सदन में मंगलवार को गोरक्षा विधेयक पर चर्चा की जा रही थी, जिसे 9 दिसंबर को पास कराया गया है, उस समय भी सदन में इस विधेयक पर काफी हंगामा हुआ था. कर्नाटक गोहत्या निषेध कानून और मवेशी संरक्षण विधेयक 2020 के नाम से जाना जाने वाले इस विधोयक में राज्य में गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और तस्करी, अवैध परिवहन, गायों पर अत्याचार और गौहत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. उस समय भारी हंगामें के बीच बिल को पास करा दिया गया था, इस बिल में गौहत्या करने पर 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान भी किया गया है. इसके साथ ही 3 से 7 साल की जेल भी हो सकती है. जब बिल पास कराया गया था, तब पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण ने विधानसभा परिसर में गाय की पूजा की थी. उस समय कांग्रेस के विधायक सदन से वाकआउट हो गये थे. आज हुई घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।