एजुकेशन डेस्क। देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल 27 जुलाई को शिलांग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स को संबोधित करते समय हार्ट अटैक से उनका देहांत हो गया था। देश को कई उपलब्धियां दिलाने वाले कलाम साधारण-सा जीवन जीते थे। हालांकि, उनकी सोच हमेशा दूसरों से अलग रही। हम आपको उनके कुछ ऐसे मंत्र बता रहे हैं, जो करियर और लाइफ में काफी काम आएंगे।
