अंतराष्ट्रीय

कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University)परिसर में धमाका, 3 चीनी नागरिकों समेत 4 की मौत

कराची: पाकिस्तान में एक बार फिर से धमाका हुआ है. जिसमें 4 लोगों की मौत होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को बचाव सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि कराची यूनिवर्सिटी (Karachi University) के परिसर के अंदर एक कार विस्फोट में तीन चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ये एक टारगेटेड हमला था. चाइनीज टीचर को निशाना बनाया गया. इस धमाके में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास हुई है. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ. विस्फोट के बाद बचाव और सुरक्षा एजेंसियां ​​मौके पर पहुंचीं है. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है. इसके साथ ही बचाव और राहत अभियान जारी है.

ब्लास्ट में तीन विदेशी समेत 4 लोगों की मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में 7 से 8 लोग सवार थे. हालांकि, अभी तक हताहतों की सही संख्या को लेकर पुष्टि नहीं हो पाई है. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) मजीद ब्रिगेड ने कराची विश्वविद्यालय में एक वैन पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. ग्रुप ने दावा किया है कि यह हमला बलूच महिला आत्मघाती हमलावर शैरी उर्फ ​​बारामाश ने चीनी नागरिकों पर किया था. शुरुआत में यह बताया गया था कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ था. सूत्रों ने बताया कि पीड़ित कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट से लौट रहे थे. ये कराची यूनिवर्सिटी में एक चीनी भाषा शिक्षण केंद्र है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button