कनाडा ने वैक्सीन डिप्लोमेसी के आगे घुटने टेके ?

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी के सामने झुकते हुए जस्टिन ट्रूडो ने अब किसान आंदोलन के मुद्दे पर भारत सरकार के रुख की तारीफ की है. यही नहीं, ट्रूडो ने कहा है कि उनकी सरकार अपने देश में भारतीय राजनयिकों को पूरी सुरक्षा देगी.
भारत के विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के बातचीत के प्रयासों को सराहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कनाडा में मौजूद भारत के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.’
इससे पहले बुधवार को कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार से कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की अपील की थी. इस पर पीएम मोदी ने भारत की ओर से हरसंभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया था. दिसंबर की शुरुआत में कनाडाई पीएम की ओर से किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध निचले स्तर पर चले गए थे. भारत ने इस मामले में कनाडा के राजनयिक तक को तलब कर लिया था. और कहा था कि ट्रूडो का बयान भारत के आंतरिक मामले में दखल जैसा है