प्रमुख ख़बरें

कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार, CM हाउस के बाहर खुद को आग लगाने वाले दिव्यांग की मौत

रायपुर। सीएम हाउस के बाहर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने वाले दिव्यांग योगेश साहू की इलाज के दौरान बुधवार अहले सुबह मौत हो गई। सुबह 3.40 बजे उसने यहां के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने आनन-फानन में पांच बजे उसका पोस्टमार्टम करा दिया। योगेश के गांव बेंद्री में कड़ी सुरक्षा के बीच शवयात्रा निकाली गई है। जनदर्शन से निकलकर लगा ली थी आग…
– योगेश ने 21 जुलाई को सीएम जनदर्शन से निकलने के बाद बाहर अचानक खुद को आग लगा ली थी।
– उसे गंभीर हालत में अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे कालड़ा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
– वह 85 फीसदी झुलस चुका था। सीएम ने हॉस्पिटल जाकर उससे मुलाकात की थी और इलाज का सारा खर्च उठाने का वादा किया था।
मामले पर सियासत गर्म
– घटना के बाद जानकारी सामने आई थी कि बेरोजगारी से तंग आकर योगेश ने आत्मदाह की कोशिश की थी।
– मामले पर उसी समय से राजनैतिक रंग चढ़ गया था। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) ने कल छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है।
दूसरी तरफ आज कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी में है।
कलेक्टर ने दी एक लाख की राहत राशि
– योगेश की मौत के बाद कलेक्टर ओपी चौधरी ने उसके परिजनों को एक लाख रुपए की राहत राशि सौंपी है।
– पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और अधिक सहायता राशि की मांग को लेकर कांग्रेस और साहू समाज ने मिलकर बिरगांव और उरला बंद करा दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button