अंतराष्ट्रीय

ऑनलाइन क्‍लासेस में बड़ी गलती कर बैठे प्रोफेसर

सोल: कोरोना काल में ऑनलाइन क्‍लासेस आम हो गईं हैं, लोग घर बैठे-बैठे अपने सारे काम निपटाते हुए पढ़ाई कर लेते हैं. ऐसे ही टीचर्स भी घर से ही बच्चों को पढ़ा देते हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस इमरजेंसी स्थिति को संभालने की एक प्रक्रिया है. लेकिन लोग इसका गलत फायदा भी उठा लेते हैं. लोग क्लास चालू करके सो जाते हैं, बाहर घूम आते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला दक्षिण कोरिया से भी सामने आया है. वहां की एक यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर कथित रूप से नहाते हुए ऑनलाइन क्‍लास दे रहे थे.

दरअसल साउथ कोरिया की हैनयैंग यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ा रहे थे. वैसे तो अक्सर कैमरा ऑफ करके पढ़ाते थे. लेकिन एक दिन गलती से प्रोफेसर का वीडियो भी ऑन रह गया और क्लास के दौरान ही प्रोफेसर अचानक से बाथरूम में जाकर नहाने लगे. लेकिन प्रोफेसर ये भूल गए कि उनका कैमरा चालू है और स्टूडेंट सब कुछ देख रहे हैं. उस दौरान लैपटॉप सामने ही रखा था. प्रोफेसर की इस हरकत को देखकर छात्रों तो काफी हैरानी हुई. खास बात ये है कि प्रोफेसर को इस बात का अंदाजा काफी वक्त तक नहीं हुआ कि उनका कैमरा ऑन है. नहाने के बाद वो बाथरूम से निकले और फिर से पढ़ाना चालू कर दिया जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है.

प्रोफेसर को अपनी गलती का अंदाजा काफी टाइम बाद हुआ. हालांकि अपनी गलती के लिए शर्मिंदा होकर उन्होंने पूरी क्लास से एक मेल लिखकर माफी मांगी. डेली स्‍टार की रिपोर्ट के जरिए पता चला कि वो प्रोफेसर ऐसा पहले भी कर चुके हैं. उनके एक स्टूडेंट ने बताया कि पहले की ऑडियो क्लास में भी उन्हें पानी गिरने की आवाजें आती थीं लेकिन तब कैमरा बंद होने की वजह से स्टूडेंट को इस बात का अंदाजा नहीं था कि प्रोफेसर की साइड पर क्या हो रहा है. लेकिन इस बार वो समझ गए कि पहले की क्लासेज में भी प्रोफेसर नहाते रहे होंगे.

यूनिवर्सिटी की तरफ से एक स्टेमेंट जारी कर कहा गया है कि एक कमेटी का गठन किया गया है जोकि इस मामले की वजह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर कि प्रोफेसर ने ऐसा क्यों किया. कमेटी के निर्णय के बाद प्रोफेसर को नौकरी से भी निकाला जा सकता है. हालांकि ये लॉकडाउन में पहली बार नहीं है जब ऐसे मामले सामने आए हैं. कैमरा ऑन रह जाने के कारण कई बार लोगों से इस तरह की गलतियां हुई हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button