main slideखेलबडी खबरेंराष्ट्रीय
यूपी उत्तराखंड बॉर्डर सील, एसएसबी तैनात !!

काशीपुर। यूपी-उत्तराखंड की सीमाओं को सील कर दिया गया है। सीमाओं पर स्थानीय पुलिस के साथ ही एसएसबी को तैनात किया गया है। विस क्षेत्र में चुनाव प्रचार बंद होने के बाद मुरादाबाद, बिजनौर सीमा के गांव धर्मपुर, अमियावाला, नादेही, संयासीवाला, हरकिशनपुर, मुरलीवाला, देवीपुरा बॉर्डर पर एसएसबी को लगाया गया है। यह जवान आने-जाने वाले वाहन आदि को चेक कर रहे हैं। कोतवाल जेएस देउपा ने कहा यूपी-उत्तराखंड की सीमाओं को सील कर दिया है। कहा 14 फरवरी यानी आज यूपी के बिजनौर और मुरादाबाद में भी चुनाव है। बिना परमीशन के किसी भी वाहन को राज्य में आने की अनुमति नहीं होगी।
सिवनी के मोहम्मद अरशद खान बने आइपीएल की मुंबई इंडियन्स टीम का हिस्सा