एसएसपी नवीन सिखेरा करने आ रहा है सर्वनाश !!!

मोहित रैना की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘भौकाल 2’ का टीजर लॉन्च हो गया है. मोहित ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर में पहले सीजन की तरह क्राइम और थ्रिलर देखने को मिल रहा है. मोहित इसमें पुराने अवतार एसएसपी नवीन सिखेरा के किरदार में दिखाई दे रहे हैं. सीरीज का बैकग्राउंड यूपी के मुजफ्फर नगर पर सेट किया गया है. टीजर शेयर करते हुए मोहित ने बताया कि यह सीरीज बहुत ही जल्द एमएक्स प्लेयर स्ट्रीम होगी.
अस्पतालों में बढ़े मरीज, संकट में स्वास्थ्य सेवाएं -ब्रिटेन
मोहिता रैना ने ‘भौकाल 2’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा,”फिर मचेगा भौकाला क्योंकि एसएसएसपी नवीन सिखेरा वापस आ गया है. सर्वनाश के लिए हो जाओ तैयार. ‘भौकाल 2’ जल्द ही. अपने प्यारे दोस्त और सहकर्मी मैजर बिक्रमजीत कंवरपाल की याद में.” टीजर के साथ उन्होंने दिवंगत बिक्रमजीत की भी एक तस्वीर शेयर की है. बिक्रमजीत का निधन पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था.
‘भौकाल 2’ का टीजर 30 सेकंड का है. इस टीजर की शुरुआत एक धमाके से होती है. इसके बाद दो गुटों के बीच और पुलिस के बीच फायरिंग होती है. फिर पिछले सीजन में विलेन रहे गुर्जर भाई गैंग की झलक देखने को मिलती है. इसके बाद एसएसपी नवीन सिखेरा के रूप में मोहित रैना की एंट्री होती है.
‘भौकाल 2’ को जतिन वागले ने किया डायरेक्ट . एमएक्स ओरिजिनल सीरीज ‘भौकाल’ 2 (Bhaukaal 2 Director) को जतिन वागले ने डायरेक्ट किया है. इस सीरीज की कहानी को आकाश मोहिमेन, जय शीला बंसल और जतिन वागले ने लिखा है. बावेजा स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है. टीजर देखकर लगता है कि यह पिछले सीजन की तरह ही हिट होने वाली है.