अंतराष्ट्रीय

एलियन ने चुराए महिला की बच्चेदानी से अंडे

अब तक हमने तमाम वैज्ञानिकों की रिसर्च एलियंस को लेकर पढ़ी हैं. कई रिसर्च में ये दावा भी किया गया है कि एलियंस कुछ सालों में धरती पर भी आ जाएंगे. एक महिला ने इससे इतर एक ऐसा दावा किया है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. महिला का कहना है कि एलियंस ने उसके घर में आकर उसे बंधक बनाया और उसके शरीर से एग्स निकाल लिए.

शीरा लुमिरा रिज्वाइस नाम की इस महिला ने अपना अनुभव दुनिया के सामने रखा है. उसने बताया है कि एलियंस उसके घर आए थे और उन्होंने उसे बंधक बनाकर एग्स निकाले और हाइब्रिड बच्चों को जन्म देने के लिए चलते बने. महिला का ये दावा और उसका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

महिला का दावा है कि उसके शरीर से एलियंस ने एग्स इसलिए निकाले क्योंकि वो हाइब्रिड बच्चे चाहते थे. शीरा लुमिरा रिज्वाइस ने वीडियो के ज़रिये बताया कि उसके साथ ये घटना 3 साल पहले 2018 में हुई थी. वायरल वीडियो में महिला ने बताया कि वो घर में काउच पर लेटी हुई थी. उसे नींद सी आ गई और इसी बीच उसका शरीर सुन्न पड़ने लगा. उसने दरवाज़े की तरफ इंसानों की तरह एक अजीबोगरीब काली परछाईं देखी. उसने बताया कि इसी वक्त एलियंस ने उसके शरीर से एग्स निकाले.

महिला ने बताया कि वे अपनी समस्या का समाधान पूछने के लिए जब एक जादूगर के पास गईं, तो उन्हें इस बात के बारे में पता चला. महिला का कहना है कि अल्ट्रासाउंड में भी उनकी ओवरी से स्क्रैचेज़ के निशान मिले. शीरा बताती हैं कि इस अनुभव के बाद उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल भी काफी बदल ली. उनकी इस कहानी को सुनकर अलग-अलग लोगों ने अलग एक्सपीरियंस दिए. एक यूज़र ने कहा कि ये अनुभव स्लीप पैरालिसिस है. ये कई बार लोगों के साथ होता है. एक अन्य यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने आपका दिमाग भी छीन लिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button