एयर इंडिया ने बंद की उधारी सुविधा

नई दिल्ली. वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और केंद्र सरकार के सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत एयर इंडिया का बकाया चुका दें. इसके लिए वित्त मंत्रालय की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि हाल में भारत सरकार ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में अपनी हिस्सेदारी टाटा संस को बेच दी है. प्रक्रिया पूरी होने पर एयर इंडिया पूरी तरह से टाटा संस को सौंप दी जाएगी. वहीं, एयर इंडिया ने हवाई टिकट की खरीद पर सरकारी विभागों और मंत्रालय को दी जाने वाली क्रेडिट सुविधा बंद कर दी है.
एयर इंडिया ने साल 2009 से सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिए ये सुविधा शुरू की थी. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान सरकार के मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा कर सकते थे. सरकार हवाई सफर का टिकट खर्च बाद में एयर इंडिया को चुकाती थी. भारत सरकार पर कई साल से एयर इंडिया का काफी बकाया है. अब वित्त सचिव की मंजूरी के बाद जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि सरकारी विभाग और मंत्रालय एयर इंडिया की यात्रा करने के लिए उधार टिकट नहीं खरीद सकेंगे. ऐसे में उन्हें अगले आदेश तक हवाई यात्राओ के लिए टिकट खरीदने के लिए नकद भुगतान करना पड़ेगा.
एयर इंडिया की बिक्री के सौदे पर 25 अक्टूबर को पूरी तरह से मोहर लग गई है. सरकार ने टाटा संस के साथ एयर इंडिया की बिक्री के लिए शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसके बाद अब एयर इंडिया टाटा संस की हो गई है. सौदे में एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एआईएसएटीएस की बिक्री भी शामिल है. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी बिक्री का प्रबंधन करने वाले निवेश व लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने शेयर खरीदारी समझौते पर हस्ताक्षर के बाद कहा था कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए टाटा संस के साथ सरकार की ओर से आज शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.
सरकार ने टाटा संस की इकाई टैलेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एयर इंडिया के लिए लगाई गई बोली को स्वीकार किया था. इस बोली में 2700 करोड़ रुपये नकद और एयरलाइन का 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया गया था. इसके बाद 11 अक्टूबर 2021 को एयर इंडिया एयरलाइन में सरकार की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री की पुष्टि के लिए टाटा ग्रुप को एक लैटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया.