राष्ट्रीय

एमआईडीसी की फैक्ट्री मेंगैस रिसाव से कई लोगो की तवियत ख़राब

बदलापुर. महाराष्ट्र स्थित बदलापुर एमआईडीसी इलाके में केमिकल गैस का रिसाव होने के चलते स्थानीय लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया. इतना ही नहीं कुछ लोगों को उल्टी और मिचली भी आई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और इलाके का मुआयना किया. मिली जानकारी के अनुसार रिसाव एमआईडीसी क्षेत्र में नोबल इंटर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ.

कंपनी एक रिएक्टर में कच्चे तेल के लिए दो रसायनों सल्फ्यूरिक एसिड और बेंजीन डिहाइड्रेट को मिलाती है. हालांकि आवश्यक तापमान को नियंत्रित करने में गलती के कारण रिएक्टर से हवा का रिसाव हो गया. बताया गया कि यह गैस जहरीली नहीं है लेकिन इसके रिसाव से सांस लेना मुश्किल हो जाता है. इससे शरीर की त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. बदलापुर दमकल अधिकारी भागवत सोनोन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
उधर, गैस रिसाव की खबर मिलते ही लोग परेशान हो गए और भगदड़ मच गई. लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड ने जब यह बताया कि गैस जहरीली नहीं है तब जाकर लोगों के भीतर का भय कम हुआ. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों को लौटने लगे.बताया गया कि करीब 3 किलोमीटर के दायरे में इस गैस के रिसाव का असर रहा. इस दौरान कई लोगों की तबीयत भी बिगड़ी. ठाणे नगर निगम ने एक बयान में कहा कि बदलापुर में गुरुवार रात करीब 10:22 बजे एक फैक्ट्री से गैस रिसाव की सूचना मिली. क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. रात 11:24 बजे फायर ब्रिगेड ने रिसाव को रोका. स्थिति नियंत्रण में है और कोई घायल नहीं है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button