एच0के0 लॉन होटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किया जायेगा: जिलाधिकारी
हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि कोविड:19 संक्रमित ऐसे लक्षण विहीन रोगियों के लिए जो बेहतर सुविधायें चाहते है तथा इन सुविधाओं हेतु व्यय करने की क्षमता रखते है, चिकित्सा हेतु एल-1 प्लस स्तर की व्यवस्था प्रारम्भ किये जाने का निर्णय लिया गया हैहोने बताया कि इस व्यवस्था के अतंर्गत जनपद हरदोई में एच0के0 लॉन होटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में शर्तो एवं प्रतिबन्धों के तहत संचालित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि होटल में अव्यस्थान एवं भोजन पर आने वाला व्यय मरीजों द्वारा वहन किया जायेगा, डबल अकूपेन्सी के अच्छे कमरे का किराया दो हजार रूपये एवं सिंगल अकूपेन्सी पर प्रतिदिन रू0-1500 सौ से अधिक नहीं होगा, इस एल-1 में केवल लक्षण विहीन कोविड धनात्मक रोगियों को रखा जायेगा, यहां मरीजों की चिकित्सा व्यवस्थ सरकार के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाप द्वारा उपलबध कराई जायेगी, इसके लिए मरीजों से एक मुश्त रू0-दो हजार की धनराशि ली जायेगी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मरीज की स्थिति एवं सहमति के आधार पर एल-1 प्लस सुविधा में भर्ती की अनुमति प्रदान की जायेगी और होटल के अधिकतम 25 प्रतिशत कक्ष सिंगल अकूपेन्सी पर महिलाओ, छोटे बच्चों, 50 वर्ष से 65 वर्ष तक के व्यक्तियों को दिये जायेगें शेष 75 प्रतिशत कक्ष डबल अकूपेन्सी पर दिये जायेगें।
उन्होने बताया कि इन होटलों में भर्ती होने वाले रोगियों से होटल का किराया तथा चिकित्सीय व्यय के रूप में रूपये दो हजार का भुगतान एक मुश्त तथा अन्य शर्तो का पालन करने हेतु सहमति पर हस्ताक्षर कराया जायेगा और साफ सफाई आदि व्यवस्था का दायित्व होटल का होगा तथा 65 वर्ष से अधिक व्यक्यिों, गर्भवती महिलाओं तथा किसी असाध्य रोग से ग्रसित रोगियों एवं अभिभावक रहित छोटे बच्चों को होटल में भर्ती नहीं किया जायेगा तथा चिकित्सा की व्यवस्था चिकित्सा विभाग द्वारा की जायेगी, जिसमें हर आठ घंटे के लिए चिकित्सक, नर्स तथा फारमाशिस्ट की तैनाती तीन शिफ्टों में की जायेगी तथा स्टाफ के ठहरने की व्यवस्था होटल एवं पास के भवन में ही की जायेगी।जिलाधिकारी ने कहा है कि चिकित्सा विभाग द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को एल-1 प्लास में लाने की व्यवस्था की जायेगी इसके अलावा मरीज स्वयं की सुविधानुसार भी होटल में आ सकते है तथा एल-1 प्लस स्तर की इन सुविधाओं पर कोविड केयर सेंटर के समस्त प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा और किसी मरीज की तबियत बिगडऩे की आंशका होने पर उसे तत्काल आवश्यकता अनुसार एल-2 अथवा एल-3 अस्पताल में स्थान्तारित किया जायेगा, ऐसी स्थिति में अवशेष धनराशि उसे वापस कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति यह सुविधा प्राप्त करना चाहता है तो वह मुख्य चिकित्साधिकारी के दूरभाष नम्बर 8005192662 पर सम्पर्क करके उपरोक्त शर्तो के अनुसार सुविधा प्राप्त कर सकता है।