उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
एग्जाम सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान, बीएड 2016 का एंट्रेंस आज
लखनऊ. यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को बीएड का एंट्रेंस एग्जाम है। इसे दो शिफ्ट में राजधानी के 56 सेंटर्स सहित कुल 593 सेंटर्स पर लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) ऑर्गनाइज करा रहा है। पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। एलयू ने सभी कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
राजधानी के 56 सेंटर्स पर आयोजित हो रही है परीक्षा
– एलयू के बीएड एग्जाम को-ऑर्डिनेटर वाईके शर्मा ने बताया कि राजधानी में यह परीक्षा 56 सेंटर्स के अलावा 15 जिलों में भी आयोजित हो रही है।
– सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड एलयू की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बर्थ डेट डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
– जिनके एडमिट कार्ड पर फोटो न लगी हो, वह सेंटर पर अपनी 2 फोटो और आईडी जरूर लेकर आएं।
– एग्जाम देते समय ओएमआर शीट पर ब्लैक बॉल पेन का ही यूज करें।
– अगर किसी कैंडिडेट ने ओएमआर शीट पर कोई लीपापोती की तो उसका रिजल्ट रोक दिया जाएगा।
– दोनों शिफ्ट में एग्जाम देना होगा। अगर किसी कैंडिडेट ने एक ही शिफ्ट का एग्जाम दिया तो उसका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।
– इसके अलावा सेंटर पर मोबाइल या कैलकुलेटर लाने पर पाबंदी है।
– कोई स्टडी मैटीरियल सेंटर पर नहीं लाना है।
– एग्जाम के दौरान धांधली करते पकड़े जाने पर कैंडिडेट को एग्जाम देने से रोक दिया जाएगा।
– सभी कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड एलयू की वेबसाइट से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और बर्थ डेट डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।
– जिनके एडमिट कार्ड पर फोटो न लगी हो, वह सेंटर पर अपनी 2 फोटो और आईडी जरूर लेकर आएं।
– एग्जाम देते समय ओएमआर शीट पर ब्लैक बॉल पेन का ही यूज करें।
– अगर किसी कैंडिडेट ने ओएमआर शीट पर कोई लीपापोती की तो उसका रिजल्ट रोक दिया जाएगा।
– दोनों शिफ्ट में एग्जाम देना होगा। अगर किसी कैंडिडेट ने एक ही शिफ्ट का एग्जाम दिया तो उसका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा।
– इसके अलावा सेंटर पर मोबाइल या कैलकुलेटर लाने पर पाबंदी है।
– कोई स्टडी मैटीरियल सेंटर पर नहीं लाना है।
– एग्जाम के दौरान धांधली करते पकड़े जाने पर कैंडिडेट को एग्जाम देने से रोक दिया जाएगा।
– डीएम राजशेखर ने बताया कि सेंटर्स के 500 मी. की परिधि में धारा 144 लागू है। इस परिधि के अंदर आने वाली फोटोस्टेट की शॉप, साइबर कैफे और पीसीओ खोलने पर बैन रहेगा।