एक्ट्रेस आराधना शर्मा की कातिल अदाएं

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के हर किरदार को दर्शकों का प्यार मिलता है. ‘TMKOC’ फेम एक्ट्रेस आराधना शर्मा भी इस शो में आने के बाद से लोगों की पहली पसंद बन गई हैं. अब आराधना ने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर हर कोई आहें भर रहा है. तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
इन तस्वीरों में आराधना शर्मा हर तस्वीर में काफी शरारत भरे पोज देती नजर आ रही हैं.उन्होंने बिकिनी स्टाइल येलो टॉप के साथ एक प्रिंटेड शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई है. तस्वीरों में वह कभी ठहाका लगाती तो कभी कैमरे की ओर KISS देती नजर आ रही हैं.हेयर स्टाइल की बात करें तो आराधना ने यहां हाफ हेयर्स ओपन और बीच में एक छोटी सी पोनी बनाई हुई है.
इस ड्रेस में आराधना के स्टाइलिश टैटू भी साफ नजर आ रहे हैं.’स्पिलिट्सविला 12′ की एक्स कंटेस्टेंट आराधना शर्मा जबसे ‘TMKOC’ में शामिल हुईं, तो उन्हें उतना ही प्यार और प्रसिद्धि मिली जितनी दूसरे कलाकारों को. बहुत कम समय में, दीप्ति, जासूस की भूमिका निभाने वाली आराधना शर्मा ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली है.