उत्तराखंडराजनीति

उत्‍तराखंड से हटेगा राष्‍ट्रपति शासन, हरीश रावत फिर बनेंगे सीएम

नई दिल्ली। उत्तराखंड से अब राष्‍ट्रपति शासन हटेगा। राष्ट्रपति शासन हटने के बाद हरीश रावत की बतौर मुख्यमंत्री फिर ताजपोशी होगी। राज्य में फ्लोर टेस्ट के नतीजे का ऐलान सुप्रीम कोर्ट ने कर दिया है। हरीश रावत के पक्ष में 33 विधायक थे और बीजेपी के पक्ष में 28 विधायकों ने अपना मत दिया।
केंद्र सरकार ने भी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उत्‍तराखंड में आज ही राष्‍ट्रपति शासन हटाया जाएगा। केंद्र ने कहा कि उत्‍तराखंड में हरीश रावत सरकार के पास  बहुमत है। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के निरीक्षण में शक्ति परीक्षण हुआ था। इसमें हरीश रावत की अगुवाई वाली कांग्रेस ने बहुमत साबित किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button