main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाया गया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ाये जाने का निर्णय किया है। फिलहाल, यह कर्फ़्यू 10 मई तक था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ हुई एक बैठक में कहा था कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जो भी ठोस कदम हैं, सरकरा उठा रही है। प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी प्रभावी है। इससे कहीं न कहीं कोरोना के संक्रमित मरीजों में कमी देखने को मिली है। इसके बाद शासन ने एक बार फिर आंशिक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 17 मई की सुबह सात बजे तक के लिए कर दिया है। इसके पहले राज्य सरकार ने ऐसा 10 मई तक के लिए किया था। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, आंशिक कोरोना कर्फ़्यू 17 मई तक की अवधि में आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी। दवा, सब्जी की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां आदि चलती रहेंगी। बेवजह घर से निकलने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसा जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button