उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के एक गांव में करंट लगने से महिला की मौत

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में बिजली के तार के संपर्क में आने की वजह से करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पोता झुलस गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना बुढ़ाना पुलिस थाना के तहत फतेहपुर खेड़ी गांव में सोमवार को हुई। कृष्णा और उसके पोते अरुण को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, दोनों अपने घर की छत पर थे तभी वे दुर्घटनावश बिजली के तार के संपर्क में आ गए।