जम्मू : उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में शुक्रवार दोपरह बाद आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए और एक बलिदान हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर हमले के तुरंत बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। लेकिन अभी किसी आतंकी का पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि हमलावर आतंकी आसपास ही कहीं छिपे हैं।
ब्राह्मण परेशान होकर संत रविदास के पास पहुंचा और बताई सारी बात;
आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांडीपोरा के निशात पार्क के पास सीआरपीएफ की एक संयुक्त पार्टी रुटीन गश्त पर थी। तभी पहले से घात लगाए आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। जब तक जवान जवाबी कार्रवाई करते तब तक आतंकी आबादी वाले इलाके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। इस हमले में चार जवान घायल हो गए। घायलों में एक ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। बलिदान हुए जवान का नाम जुबेह अहमद शाह है। हमले के तुरंत बाद निशान पार्क इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया। वहां पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान चप्पे चप्पे की तलाश शुरू कर दी है।
आशंका है कि छिपे आतंकियों से रात तक मुठभेड़ शुरू हो सकती है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह करतूत लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ की हो सकती है। बहरहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस या सुरक्षा बलों की ओर से अभी इस बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। घायल जवानों की पहचान भी उजागर होने का इंतजार है।
ज्ञात रहे कि कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के कड़े तेवर के बाद आतंकी संगठन की कमर टूट चुकी है। नए साल में 26 जनवरी से पहले तक तेरह से चौदह आतंकी मारे जा चुके थे। कई आतंकी हमले की साजिश को नाकाम भी किया गया था। कई जगहों से आइईडी भी बरामद हुई थी, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं। सुरक्षा बलों के कड़े तेवर के कारण आतंकी सीधी मुठभेड़ से बचना चाहते हैं। वे फिर से हिट एंड रन की रणनीति अपनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी रणनीति के तहत आज पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने कायराना हमला किया।