main slideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़
उत्तराखंड में कोरोना के 365 नए मामले आए सामने
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 365 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49248 हो गई। वहीं 14 और मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 62 नए मामले देहरादून जिले में सामने आए जबकि उधमसिंह नगर में 53, नैनीताल में 50 और हरिद्वार में 44 मामले सामने आए। वहीं गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 14 मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 625 हो गई। वहीं विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 39836 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 8544 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 243 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।