main slideउत्तर प्रदेश
इस लड़की के साथ दो लड़कों ने ऐसा क्या किया कि चलने लगीं गोलियां
ग्वालियर। सोमवार शाम अचलेश्वर चौराहे पर उस वक्त हंगामा हो गया जब दो युवक एक लड़की को जबरिया खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे । तभी लड़की के फोन करने पर वहां पहुंच गए उसके मंगेतर ने हवाई फायर किए। चौराहे पर हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। उधार लेकर गायब हुई लड़की नजर आई तो कर रहे थे किडनैप….
– हरप्रीत सिंह,सलमान खान और एक फ्रेंड सारिका अचलेश्वर मंदिर के पास से गुजर रहे थे।
– तभी उन्हें हरिशंकरपुरम में रहने वाली हेमा रावत नजर आई। हेमा फैशन डिजाइनर है और उसने बुटीक खोलने के लिए सलमान से 55 हजार रुपए एक साल पहले रुपए उधार लिए थे।
– तभी उन्हें हरिशंकरपुरम में रहने वाली हेमा रावत नजर आई। हेमा फैशन डिजाइनर है और उसने बुटीक खोलने के लिए सलमान से 55 हजार रुपए एक साल पहले रुपए उधार लिए थे।
– इसके बदले हेमा ने सलमान को पोस्टडेटेड चेक दिए थे, लेकिन बाद में वो बाउंस हो गए थे। तबसे उसने उधार नहीं चुकाया था।
– सोमवार शाम हेमा अचानक नजर आई तो सलमान और हरप्रीत ने उसे रोक लिया।
– हेमा का आरोप है कि दोनों ने उसे झूमाझटकी करते हुए किडनैप करने की कोशिश की।
– हेमा ने तत्काल फोन कर अपने शिंदे की छावनी निवासी मंगेतर अभिमन्यु राय को बुला लिया।
– शिंदे की छावनी से अचलेश्वर रोड 5 मिनट के रास्ते पर है, लिहाजा अभिमन्यु एक साथी की राइफल के साथ तत्काल वहां पहुंच गया।
– मंगेतर से झूमा-झटकी होते देख अभिमन्यु ने हरप्रीत और सलमान पर बंदूक तान दी। इससे शुरू हुई छीनाझपटी में हवाई फायर हो गया।
– सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। बंदूक जब्त कर ली गई है।
– पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
– सोमवार शाम हेमा अचानक नजर आई तो सलमान और हरप्रीत ने उसे रोक लिया।
– हेमा का आरोप है कि दोनों ने उसे झूमाझटकी करते हुए किडनैप करने की कोशिश की।
– हेमा ने तत्काल फोन कर अपने शिंदे की छावनी निवासी मंगेतर अभिमन्यु राय को बुला लिया।
– शिंदे की छावनी से अचलेश्वर रोड 5 मिनट के रास्ते पर है, लिहाजा अभिमन्यु एक साथी की राइफल के साथ तत्काल वहां पहुंच गया।
– मंगेतर से झूमा-झटकी होते देख अभिमन्यु ने हरप्रीत और सलमान पर बंदूक तान दी। इससे शुरू हुई छीनाझपटी में हवाई फायर हो गया।
– सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई। बंदूक जब्त कर ली गई है।
– पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।