उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
इंग्लिश ने हंसाया और पेपर में दिखा पंजाबी टच, क्लैट 2016 की परीक्षा संपन्न
लखनऊ.देश की 17 नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए रविवार को क्लैट 2016 की परीक्षा राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा 60 केंद्रों पर कराई गई। पहली बार इसके प्रश्नपत्र में हर सब्जेक्ट के अलग-अलग सब्जेक्टवाइज प्रश्न थे। कैंडिडेट्स ने अपनी पसंद के सब्जेक्ट के क्वैश्चंस पहले सॉल्व किये।इस पेपर में इंग्लिश ने कैंडीडेटस को सबसे ज्यादा राहत दी।पेपर में सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों को देखकर स्टूडेंटस ने इसमें पंजाबी टच होने की बात स्वीकार की। क्लैट परीक्षा के दौरान सिटी के रॉयल पीजी कालेज के सेंटर ऑबजर्वर मलय पांडे को जोनल कोआर्डिनेटर संजय दिवाकर ने परीक्षा के दौरान ही हटा दिया। सेंटर कोआर्डिनेटर को मीडियाकर्मियों से बदसुलूकी के आरोप के चलते हटाया गया।इनकी जगह संजय श्रीवास्तव को भेजा गया। परीक्षा के दौरान 93 प्रतिशत उपस्थिति रही।
इंग्लिश ने दी राहत तो लीगल रीजनिंग ने किया कंफयूज
– यश पांडे ने बताया कि इस पेपर में कुल 200 प्रश्न थे।
-इसमें पांच सेक्शन इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग, मैथ और सामान्य ज्ञान थे।
-इन सभी सेक्शनोंं में सेे इंग्लिश सबसे आसान था।
-दक्षा चतुर्वेदी ने बताया कि 110 मार्क्स के इस पेपर में निगेटिव मार्किंग भी थी।
-हर चार गलत प्रश्नों पर एक आंसर के नंबर कटने हैं।
-किंजल पांडे ने बताया कि पिछली बार इंग्लिश टफ थी, लेकिन इस बार आसान आई है।
-रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य ज्ञान में पूछा गया पंंजाबी लैंग्वेज पर प्रश्न दर्शाता है कि पेपर में पंजाबी तडका लगाया गया है।
-ऐश्वर्या ने बताया कि लीगल रीजनिंग ने थोडा कंफयूज किया।
राजधानी में 11 तो कुल 60 शहरों में हुआ एग्जाम, सिटी के रॉयल पीजी कालेज में सेंटर कोआर्डिनेटर नपे
– क्लैट के को-ऑर्डिनेटर डॉ. आनंद पवार ने बताया कि इस बार कुल 60 शहरों के 160 सेंटर्स पर 45,075 कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया।
– इसमें राजधानी में 11 सेंटर्स बनाए गए, जिसमें 2711 कैंडिडेट्स अपीयर होनेे थे। इसमें 93 परसेंट उपस्थिति रही।
– एग्जाम दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ लेकिन कैंडिडेट्स को दो घंटे पहले यानी एक बजे ही अपने सेंटर पर पहुंचना था।
– सभी कैंडिडेट्स की बायोमैट्रिक अटेंडेंस कराई गई और फोटोग्राफी भी करवाई गई।
– आॅनलाइन मोड के इस एग्जाम में स्क्रीन के राइट साइड में क्वैश्चन पेपर बार था।
– पेपर देखने के बाद अपने पसंद के सब्जेक्ट के क्वैश्चन सॉल्व करने का ऑप्शन भी मौजूद रहा।
– बता दें, लखनऊ में एसएमएस इंस्टीट्यू्ट, गोयल इंस्टीट्यू्ट, एशिया स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनऊ इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नाॅलाजी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यू्ट, बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यू्ट, राॅयल पीजी कालेज, आई ऑन डिजिटल जोन और एनकेएम पब्लिक स्कूल क्लैट सेंटर्स बनाए गए थे।
– इसमें राजधानी में 11 सेंटर्स बनाए गए, जिसमें 2711 कैंडिडेट्स अपीयर होनेे थे। इसमें 93 परसेंट उपस्थिति रही।
– एग्जाम दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ लेकिन कैंडिडेट्स को दो घंटे पहले यानी एक बजे ही अपने सेंटर पर पहुंचना था।
– सभी कैंडिडेट्स की बायोमैट्रिक अटेंडेंस कराई गई और फोटोग्राफी भी करवाई गई।
– आॅनलाइन मोड के इस एग्जाम में स्क्रीन के राइट साइड में क्वैश्चन पेपर बार था।
– पेपर देखने के बाद अपने पसंद के सब्जेक्ट के क्वैश्चन सॉल्व करने का ऑप्शन भी मौजूद रहा।
– बता दें, लखनऊ में एसएमएस इंस्टीट्यू्ट, गोयल इंस्टीट्यू्ट, एशिया स्कूल आॅफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, लखनऊ इंस्टीटयूट आॅफ टेक्नाॅलाजी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यू्ट, बाबू सुंदर सिंह इंस्टीट्यू्ट, राॅयल पीजी कालेज, आई ऑन डिजिटल जोन और एनकेएम पब्लिक स्कूल क्लैट सेंटर्स बनाए गए थे।
-क्लैट के जोनल कोआर्डिनेटर संजय दिवाकर ने बताया कि इसमें सिटी के रायल पीजी कालेज के सेंटर कोआर्डिनेटर को परीक्षा के दौरान मीडियाकर्मियों की शिकायत पर हटाया गया।