अयोध्या

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हैं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय

अयोध्या। समाज के अंतिम व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो यह विचार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के थे आज भारत सरकार और राज्य सरकार उन सपनों को पूरा करने के लिए संकल्पित एवं प्रयासरत है उक्त विचार नगर निगम अयोध्या द्वारा भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नगरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों में उड़ान यूपी कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम जनौरा की मलिन बस्ती में उपस्थित महिलाओं जन सामान्य को संबोधित करते हुए  ऋषिकेश उपाध्याय महापौर नगर निगम अयोध्या संबोधित कर रहे थे श्री उपाध्याय ने कहा कि जिन गरीबों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय कतिपय कारणों से नहीं मिल पाए हैं उन सभी का बहुत जल्दी ही सर्वेक्षण कराया जाएगा और उसके उपरांत अभिलेख ही औपचारिकताएं पूर्ण करके लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों का आवाहन करते हुए कहा कि आपकी सहभागिता जागरूकता नगर निगम की कार्य क्षमता को गतिशील बनाएगा इसलिए नगर निगम द्वारा जो भी सुविधाएं उपलब्ध है उनमें लगे अधिकारी कर्मचारी क्रियाशील रहे अपने दायित्वों का निर्वाहन प्रतिबद्धता के साथ करें इसके लिए जरूरी है
नागरिक सुविधाओं के लिए जागरूक हो और रचनात्मक सहयोग भी प्रदान करें इस अवसर पर श्री विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अयोध्या नगर निगम क्षेत्र की 15 मलिन बस्तियों को चिन्हित करके स्वास्थ्य स्वरोजगार बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कुपोषण मुक्त परिवार स्वच्छता जागरूकता स्वास्थ्य विभाग जिला नगरीय विकास अभिकरण श्रम विभाग यूनिसेफ बाल विकास एवं पुष्टाहार सभी विभागों का सहयोग प्राप्त करते हुए मलिन बस्तियों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं श्री सिंह ने कहा कि मलिन बस्तियों में जो भी विकास कार्य हैं और उससे जुड़े हुए जो विभाग और अधिकारी कर्मचारी हैं वह सरकार की मंशा के अनुरूप तथा उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत जो भी योजनाएं कार्यक्रम निर्धारित हैं उनका क्रियान्वयन शत प्रतिशत किया जाना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता उचित नहीं होगी उड़ान कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को फल की टोकरी प्रदान की गई और 6 माह के जो शिशु थे उनको अन्नप्राशन महापौर जी ने और नगर आयुक्त ने कराया इस वृहद कार्यक्रम में विभिन्न पोस्टरों और नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से मलिन बस्ती के नागरिकों को जागरूक करने के भी कार्यक्रम संपादित किए गए इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति पार्षद प्रतिनिधि जनौरा  राकेश सिंह, सच्चिदानंद सिंह अपर नगर आयुक्त,  शशि भूषण राय अपर नगर आयुक्त ,डॉक्टर अंकिता शुक्ला सहायक नगर आयुक्त, रामकिशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम जय सिंह प्रतिनिधि यूनिसेफ , मीनाक्षी पांडे सीडीपीओ , रोहित प्रताप श्रम प्रवर्तन अधिकारी ,स्वास्थ्य विभाग से एवं  शीलू सिंह  संजू सिंह सहित बड़ी तादाद में महिलाएं और नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का कुशल संचालन  सच्चिदानंद सिंह अपर नगर आयुक्त तथा सभी आगंतुकों के प्रति आभार  शशि भूषण राय अपर नगर आयुक्त ने व्यक्त किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button