*आयुक्त ने किया टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण

बलरामपुर।आयुक्त देवीपाटन मंडल एस॰वी॰एस॰ रंगाराव द्वारा मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय कांदभारी घुघुलपुर का औचक निरीक्षण किया गया तथा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य तथा मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं शौचालय, रैंप, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, बाउंड्री वॉल आदि का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान केंद्र पर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध रहे, जिसे की मतदाता द्वारा देख कर दाता सूची संबंधी किसी प्रकार की भी शिकायत इत्यादि को दूर कराया जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर उपस्थित रहे।
इसके उपरांत आयुक्त द्वारा एमपीपी इंटर कॉलेज में 15 से 18 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के लिए संचालित टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी छात्रों से वार्तालाप करते हुए कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के छात्र टीकाकरण अवश्य कराएं एवं अपने आसपास के लोगों को भी टीकाकरण कराए जाने के प्रति जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को 15 से 18 वर्ष की आयु के बालक/बालिकाओं का टीकाकरण के तेजी लाए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए टीकाकरण सत्र बढाकर लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण किया जाए। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण का कार्य शीघ्रतिशीघ्र संपन्न कराएं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, मुख्य प्रतिरक्षा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।