मनोरंजन
आमिर के कारण फिल्म से हटे ए आर रहमान और प्रसून जोशी
कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि आमिर खान आगामी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में रॉकस्टार के रोल में दिखेंगे। सूत्रों के अनुसार, एआर रहमान और प्रसून जोशी अब इस फिल्म से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह आमिर को बताया जा रहा है। फिल्म को आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वैत चंदन प्रोड्यूस कर रहे हैं और आमिर लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि आमिर फिल्म के लिए समय नहीं दे रहे हैं। ऐसे में फिल्म आगे नहीं बढ़ पा रही है। आिमर के इस रवैये से नाराज होकर रहमान और प्रसून संशय की स्थिति में थे। आखिरकार, दोनों ने फिल्म छोड़ने का फैसला ले लिया।