अंतराष्ट्रीय

आतंकी हमले में अफगानिस्तान के बॉर्डर पर मारे गए चार पाकिस्तानी सैनिक

इस्लामाबाद:बलूचिस्तान में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास आतंकवादी हमले में चार पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान टुडे के मुताबिक, पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया है कि यह हमला बुधवार को झोब जिले में हुआ जब अर्धसैनिक बल के जवान जिले में सीमा पर बाड़ लगाने की गतिविधि में लगे हुए थे।

बयान में कहा गया, “अफगानिस्तान के आतंकवादी एफसी सैनिकों पर घात लगाकर बैठे थे। एफसी सैनिकों ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी।” हमले के तुरंत बाद, घायल सैनिकों को क्वेटा में संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) भेजा गया।

अफगानिस्तान के साथ लगभग 2,600 किलोमीटर की सीमा पर बाड़ लगाने का काम पाकिस्तान की ओर लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इससे पहले, ISPR ने कहा था कि अफगानिस्तान से तस्करी सहित आतंकवादी गतिविधियों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बाड़ लगाई जा रही है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button