main slideuncategrizedउत्तर प्रदेश

आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में जाकिर नाइक के खि‍लााफ याचिका, 20 को होगी सुनवाई

लखनऊ. इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के कर्ताधर्ता डॉ. जाकिर नाइक के खिलाफ सोमवार को एक स्थानीय अदालत में एक अर्जी दाखिल की गई। अर्जी में नाइक के खिलाफ विभिन्न समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। सीजेएम सन्ध्या श्रीवास्तव ने स्थानीय वकील प्रमोद पांडेय की इस अर्जी पर सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तारीख तय की है।
अर्जीकर्ता का आरोप है कि उसने यूट्यूब पर जाकिर नाइक का भाषण सुना, जिसमें मुस्लिम युवाओं को जेहादी बनाने व उन्हें आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करता है। यह भी आरोप है कि अपने भाषण में उसने हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान किया है। साथ ही इस्लाम के अलावा अन्य सभी धर्मो को समाप्त करने की बात भी कही है। लिहाजा उसके इस कृत्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button