खेल

आखिर क्या है वजह? WWE ने चैम्पियन रोमन रेगंस को कर दिया सस्पेंड

मियामी. WWE ने पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेगंस को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसका खुलासा WWE ने अपनी वेबसाइट पर किया। WWE ने साइट पर एक रिपोर्ट डाला, जिसमें कहा गया है कि रोमन रेगंस को कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है। क्यों लगा बैन, क्या ड्रग्स लेते हैं रेगंस…
– रेगंस को रविवार को मनी इन द बैंक इवेंट में सैथ रॉलिंस के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
– इससे ऐसा लग रहा है कि वो कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से चैम्पियनशिप हारें हैं।
– ये उल्लंघन अपनी परफॉर्मेंस में सुधार के लिए ड्रग्स या फिर प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने पर किया जाता है।
रेगंस ने मांगी माफी
– सस्पेंड किए जाने के बाद रोमन रेगंस ने ट्वीट कर न केवल अपनी गलती स्वीकार की, बल्कि माफी भी मांगी।
– उन्होंने ट्वीट किया- @WWERomanReigns- I apologize to my family, friends and fans for my mistake in violating WWE’s wellness policy. No excuses. I own it.
बैटलग्राउंड में फाइट करेंगे या नहीं
– रोमन रेगंस को बैटल ग्राउंड में डीन एम्ब्रोज, सेठ रॉलिंस के साथ मेन इवेंट के लिए बुक किया है।
– बैटलग्राउंड 24 जुलाई को होगा। ये देखने वाली बात होगी कि इसकी वजह से बैटलग्राउंड में होने वाले मैच पर फर्क पड़ेगा या नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button