main slideराष्ट्रीय
आईआईटी बॉम्बे से पढ़े संजय भार्गव भारत में स्पेसX की स्टारलिंक का करेंगे नेतृत्व
आईआईटी बॉम्बे और आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व छात्र संजय भार्गव 1 अक्टूबर से भारत में स्पेसX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक में बतौर कंट्री डायरेक्टर काम करेंगे। एक लिंक्डइन पोस्ट में भार्गव ने कहा कि वह पेपाल की संस्थापक टीम में एलन मस्क के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “भारत में बदलाव को लेकर…स्टारलिंक और मेरा जुनून…एक है।