main slideउत्तर प्रदेश

आंधी-बारि‍श से यूपी में 17 की मौत, कई जगह पेड़-होर्डिंग गिरने से ट्रैफि‍क पर असर

लखनऊ. यूपी में बुधवार रात अलग-अलग इलाकों में आंधी, तूफान, बारिश और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। कई जगह पेड़, होर्डिंग और बिजली के खंभे गिर गए, जिसके चपेट में आकर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्‍त हो गईं। वहीं गुरुवार सुबह भी बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम का मि‍जाज बदला है। गरमी में नरमी आई है।
इससे पहले मंगलवार को भी आंधी-पानी से बच्‍चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 100 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए थे।
मंगलवार को भी हुई थी तबाही
– सेंट्रल यूपी और बुंदेलखंड के कई जिलों में बड़ी तबाही हुई।
– यहां 4 बच्‍चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई।
– इसके अलावा अन्‍य जिलों में भी आकाशीय बिजली और आंधी-पानी से कई लोगों की मौत हो गई।
सीतापुर में दीवार के नीचे दबकर 4 की मौत
– यहां के थानगांव क्षेत्र के भदेवा में मंगलवार को आंधी के दौरान 45 फीट लंबी दीवार गिरने से 2 बच्‍चों समेत 4 की मौत हो गई।
– वहीं, गोंडा में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई।
– इसके अलावा बहराइच में कच्‍ची दीवार गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई।
– बलरामपुर के हरैया थाना क्षेत्र में आंधी से पेड़ गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई।
– रायबरेली के बछरावां में मवेशी चराने गई महिला की आकाशीय बिजली से मौत हो गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button