उत्तराखंड
असलहों के बल पर रिजॉर्ट कब्जे के प्रयास

हल्द्वानी: रिसोर्ट के प्रबंधक प्रदीप त्यागी ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार सुबह 50 से 60 दबंगई लोग जबरन रिजार्ट में घुस आए। असलहे दिखाकर आरोपी रिजोर्ट स्टाफ व ठहरे हुए पर्यटकों से अभद्रता करने लगे। कब्जे के प्रयास से स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया। एमरॉल्ड प्रबंधन की ओर से मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट के शोर मचाने के बाद स्टाफ को वापस लिया गया। कोतवाल आशुतोष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों को बुलाया जा रहा है।