असदुद्दीन ओवैसी ने मांगा अमित शाह का इस्तीफ़ा
नगालैंड के एक ज़िले मोन में बीते शनिवार भारतीय सेना के एक ऑपरेशन में 11 आम लोगों की मौत होने के बाद विपक्षी नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोल दिया है.इस मामले में एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है, “नगालैंड में अपनी जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. अमित शाह को उनके पद से हटा देना चाहिए. उग्रवादियों के साथ उनके समझौता करने की बात धोख़ा थी. नवंबर में मणिपुर में सातअफ़सरों को उग्रवादियों ने मार दिया था. उत्तरपूर्व में शांति नहीं है, केवल हिंसा है.” इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में गृह मंत्रालय की ज़िम्मेदारी तय करते हए सवाल उठाया है कि जब लोग अपने ही देश और ज़मीन में सुरक्षित नहीं हैं तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “ये एक हृदय विदारक घटना है. सरकार को सही मायनों में इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि जब अपनी ही ज़मीन पर आम लोगों के साथ – साथ सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं तो गृह मंत्रालय क्या कर रहा है.”